लोकसभा: केन्द्रीय मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- झूठे बयान देने के लिए पीएम मोदी से मांगें माफी
केंद्रीय राज्यमंत्री और पहली बार सांसद बने प्रताप चंद्र सारंगी ने 17वीं लोकसभा में सोमवार को कांग्रेस पर हमला करते हुए पहली बहस शुरू की. सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने विपक्ष पर जोर देते हुए पीएम मोदी से माफी मांगने को कहा.
नई दिल्ली : केंद्रीय राज्यमंत्री और पहली बार सांसद बने प्रताप चंद्र सारंगी (Pratap Chandra Sarangi) ने 17वीं लोकसभा में सोमवार को कांग्रेस (Congress) पर हमला करते हुए पहली बहस शुरू की. उन्होंने जोर देकर कहा कि आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ झूठे बयान देने के लिए विपक्ष को उनसे माफी मांगनी चाहिए.
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव लाते हुए सारंगी ने विपक्ष के विरोध के बीच नरेंद्र मोदी को 'दुर्लभ राजनेता' बताते हुए उनकी प्रशंसा की. संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (Joint Progressive Alliance) और कांग्रेस पर हमला करने के लिए सारंगी ने संस्कृत, उड़िया और बांग्ला भाषा का इस्तेमाल किया.
यह भी पढ़ें : दिल्ली : विपक्ष ने सर्वदलीय बैठक में किसानों का उठाया मुद्दा, पीएम नरेंद्र मोदी ने बैठक में लियाभाग
इस दौरान उन्होंने अंग्रेजी और हिंदी भाषा में कविताएं और संस्कृत श्लोक भी कहे. सीधा-सादा जीवन जीने के लिए प्रसिद्ध सारंगी ने कहा कि करारी हार के बाद विपक्ष को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए और उदार होकर अभूतपूर्व जनादेश पाने वाले मोदी की प्रशंसा करनी चाहिए.
उत्तर प्रदेश में मोदी को हराने के लिए बने महागठबंधन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों ने मिलावट को खारिज कर दिया और शुद्धता को स्वीकार कर लिया. सारंगी ने कहा कि विपक्ष मोदी से ईष्र्या करता है और उसे टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ खड़ा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं है.