Pranab Mukherjee Health Update: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोमा में हैं, वेंटिलेटर सपोर्ट पर इलाज जारी

भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने के आसार नहीं दिख रहे हैं. कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या देश में 33 लाख के पार पहुंच गई है. इसी कड़ी में कोरोना से संक्रमित प्रणब मुखर्जी की सेहत को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि पूर्व राष्ट्रपति की हालत में कोई सुधार नहीं है. उनका इलाज दिल्ली के आर्मी अस्पताल में चल रहा है. वे कोमा में हैं.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 27 अगस्त. भारत में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप कम होने के आसार नहीं दिख रहे हैं. कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या देश में 33 लाख के पार पहुंच गई है. इसी कड़ी में कोरोना से संक्रमित प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee Health Update) की सेहत को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि पूर्व राष्ट्रपति की हालत में कोई सुधार नहीं है. उनका इलाज दिल्ली के आर्मी अस्पताल में चल रहा है. वे कोमा में हैं.

दिल्ली कैंट स्थित आर्मी अस्पताल ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी गहरे कोमा में और वेंटिलेटर सपोर्ट पर है. उनका इलाज फेफड़ों के संक्रमण के लिए किया जा रहा है. उन्हें 10 अगस्त को राजधानी दिल्ली के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़ें-Pranab Mukherjee Health Update: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई सुधार नहीं, आवश्यक पैरामीटर स्थिर

ज्ञात हो कि इससे पहले बुधवार को आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन में कहा था कि पूर्व राष्ट्रपति की मेडिकल स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. उनका वेंटिलेटर सपोर्ट पर इलाज जारी है.

वहीं केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार देश में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 33 लाख 10 हजार 235 पहुंच गई है. देश में फिलहाल कोरोना के 7 लाख 25 हजार 991 एक्टिव मरीज हैं. अच्छी खबर यह है कि 25 लाख 23 हजार 772 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. जबकि भारत में 60 हजार 472 लोगों की जान कोरोना के चलते गई है.

Share Now

\