जेपी नड्डा ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर को लगाई फटकार, चेतावनी देते हुए कहा- अगली बार विवादित बयान दिया तो होगी कार्रवाई
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Photo Credits: IANS)

भोपाल (Bhopal) लोकसभा सीट से बीजेपी (BJP) की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) को नाली और शौचालय की सफाई वाले उनके बयान पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने उन्हें फटकार लगाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेपी नड्डा ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान पर नाराजगी जताई है. इस बीच, जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष के तलब करने के बाद साध्वी प्रज्ञा सोमवार को बीजेपी दफ्तर पहुंची. बताया जा रहा है कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर को पार्टी के कार्यक्रमों और विचारधारा के खिलाफ जाने वाले बयान देने से परहेज करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही अगली बार विवादित बयान देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

उधर, बीजेपी दफ्तर से निकलने के बाद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने पत्रकारों के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया. कहा जा रहा है कि इस पर बीजेपी अपना बयान जारी कर सकती है और पार्टी प्रज्ञा ठाकुर के बयान से खुद को अलग कर सकती है. दरअसल, मध्यप्रदेश के सीहोर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा था कि उन्हें नालियां और शौचालयों को साफ करने के लिए सांसद नहीं चुना गया. यह भी पढ़ें- बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का फिर विवादित बयान, कहा-हम नाली-शौचालय साफ करवाने के लिए नहीं बने, वीडियो वायरल

एक तरफ जहां पीएम मोदी अपनी महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत योजना पर काम कर रहे हैं, वहीं, प्रज्ञा ठाकुर का यह बयान उससे उलट दिखा. बता दें कि इससे पहले प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि उन्होंने मुंबई एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे को श्राप दिया था और इसके एक माह बाद आतंकवादियों की गोलियों से उनकी मौत हो गई. साध्वी प्रज्ञा ने यह भी बयान दिया था कि अध्योध्या में राम मंदिर निर्माण आंदोलन के दौरान बाबरी ढांचा ढहाने में शामिल होने पर उन्हें गर्व है.