Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana: बिहार में नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना और e-Gopala App का किया शुभारंभ, किसानों को मिलेगा लाभ

बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. सूबे में प्रमुख मुकाबला बीजेपी-जेडीयू बनाम आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन के बीच होने जा रहा है. इसी बीच नरेंद्र मोदी ने आज 20,050 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (पीएमएमएसवाई) को हरी झंडी दी है. इसका मकसद किसानों की इनकम दोगुनी करना है. जिसके तहत सरकार का लक्ष्य मत्स्यपालन क्षेत्र का निर्यात बढ़ाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से मत्स्यपालन तथा पशुपालन क्षेत्र के लिए कई योजनाओं को शुरू करने की इजाजत दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits- ANI)

नई दिल्ली, 10 सितंबर. बिहार में इसी साल विधानसभा (Bihar Assembly Election 2020) के चुनाव होने वाले हैं. सूबे में प्रमुख मुकाबला बीजेपी-जेडीयू बनाम आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन के बीच होने जा रहा है. इसी बीच नरेंद्र मोदी ने आज 20,050 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana) को हरी झंडी दी है. इसका मकसद किसानों की इनकम दोगुनी करना है. जिसके तहत सरकार का लक्ष्य मत्स्यपालन क्षेत्र का निर्यात बढ़ाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से मत्स्यपालन तथा पशुपालन क्षेत्र के लिए कई योजनाओं को शुरू करने की इजाजत दी है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में बिहार में मत्स्य पालन और पशुपालन क्षेत्रों में कई अन्य पहलों के साथ-साथ किसानों के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (पीएमएमएसवाई) और ई-गोपाल ऐप को डिजिटली लॉन्च किया है. सूबे में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं जिसके चलते इसका फायदा बीजेपी को मिल सकता है. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: बिहार में विधासभा चुनाव से पहले RJD को लगा तगड़ा झटका, रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफा

ANI का ट्वीट-

आखिर ई-गोपाल ऐप क्या है?

उल्लेखनीय है कि ई-गोपाल ऐप का इस्तेमाल किसान करेंगे. यह एक सुचना पोर्टल है. दरअसल यह खास इसलिए है क्योंकि पशुधन का प्रबंधन करने वाले किसानों के लिए भारत में कोई डिजिटल प्लेटफॉर्म मौजदू नहीं है. इस पोर्टल पर कौन सी दवा से पशुओं का उपचार होगा, किसानों को पशु पोषण के लिए मार्गदर्शन सहित कई चीजों की जानकारी मिलेगी.

वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के पटना, पूर्णियां, सीतामढ़ी, मधेपुरा, किशनगंज और समस्तीपुर में अनेक सुविधाओं की शुरुआत की गई है. इससे मछली उत्पादकों को नया इंफ्रास्ट्रक्चर प्राप्त होगा. जिसके तहत आधुनिक उपकरण और नया मार्केट भी दिया जाएगा.

Share Now

\