पूनम महाजन ने प्रियंका गांधी पर की टिप्पणी, बताया 'तैमूर', राहुल गांधी को कहा 'राफूल'
पूनम महाजन (Photo Credit-PTI)

लोकसभा चुनावों में अब कुछ ही समय बच गया है. देश के इस राजनैतिक माहौल में नेताओं की तीखे बयान भी तेज हो रहे हैं. इस बयानबाजी के क्रम में सबसे ज्यादा टिप्पणियां इन दिनों कांग्रेस की नवनिर्वाचित महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पर हो रही हैं. प्रियंका गांधी की प्रत्यक्ष राजनीति में एंट्री के बाद से ही उन पर लगातार राजनीतिक हमले हो रहे हैं. कुछ नेताओं ने तो निजी तौर पर प्रियंका को अपने निशाने पर लिया और उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. इस कड़ी में नया नाम भारतीय जनता युवा मोर्चा की अध्यक्ष और बीजेपी सांसद पूनम महाजन का है. पूनम महाजन ने प्रियंका गांधी की तुलना तैमूर से की है.

प्रियंका गांधी को लेकर पूनम महाजन (Poonam Mahajan) ने कहा, ''कांग्रेस तैमूर अली की तरह प्रियंका की फोटो को प्रचारित कर रहा है. वह प्रियंका को पार्टी का महासचिव बनाकर बेटी लाओ बेटी बचाओ योजना का नारा बुलंद कर रही है." प्रियंका गांधी के अलावा पूनम ने शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी टिप्पणी की. पूनम ने शरद पवार की तुलना महाभारत के पात्र शकुनी मामा से की. यह भी पढ़ें- Mamata vs CBI: सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सीएम ममता ने बताया नैतिक जीत, आगे की रणनीति में जुटी

राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए पूनम ने कहा, ''वह केवल अपनी मां की सुनते हैं. राफेल के बारे में चिल्लाते हैं. वह 'राफूल' हैं.'' इस दौरान पूनम महाजन ने महागठबंधन को भी निशाने पर लिया और इसे महा'ठग'बंधन बताया. महाराष्ट्र के घाटकोपर में एक समारोह के दौरान पूनम महाजन ने बिना नाम लिए शरद पवार पर हमला किया और कहा, ''एक वह (शरद पवार) हैं जो सभी को सुनने का दिखावा करते हैं लेकिन महाभारत के शकुनी मामा की तरह और रामायण के पात्र मंथरा की तरह लड़ाई लगवाते हैं. वह भी महागठबंधन के हिस्सा हैं.'' यह भी पढ़ें- अमित शाह के बयान पर चंद्रबाबू नायडू का पलटवार, कहा- NDA को दरवाजा खोलने के लिए किसने कहा, EVM पर भी उठाए सवाल

महागठबंधन पर हमला बोलते हुए पूनम महाजन ने कहा, ''ये सभी लोग मिलकर मोदी सरकार की विकास की नीतियों को रोकना चाहते हैं फिर भी गठबंधन को हराकर बीजेपी का कमल खिलेगा.'' पूनम ने कहा मोदी को रोकने के लिए ये सभी साथ आए हैं. उस मोदी को जो सूरज की तेज प्रकाश की तरह चमक रहे हैं." इस दौरान पूनम महाजन ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा और उन्हें आतंकियों का दादा करार दिया. पूनम ने कहा कि उनके काम अमानवीय है और ऐसे ही काम अखिलेश यादव और बीएसपी प्रमुख मायावती भी करती हैं.