BJP vs TMC: पश्चिम बंगाल में महिला की पिटाई के मामले में सियासत शुरू, बीजेपी-टीएमएसी ने एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप- VIDEO

पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में महिला की बेरहमी से पिटाई के मामले बीजेपी राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी पर हमलावर हो गई है. बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि बंगाल की जनता ममता बनर्जी से त्रस्त है.

TMC-BJP (IMG: Facebook)

BJP vs TMC: पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में महिला की बेरहमी से पिटाई के मामले बीजेपी राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी पर हमलावर हो गई है. बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि बंगाल की जनता ममता बनर्जी से त्रस्त है. यह कहना गलत नहीं होगा कि जंगल-राज कैसा होता है? बिल्कुल ममता-राज जैसा होता है. सीएम ममता बनर्जी को जनता की सुरक्षा की चिंता के बजाय टीएमसी के गुंडों की सुरक्षा की चिंता है. आरोपी तजमुल उर्फ ​​जेसीबी कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहा है.

''ये मामला संविधान को तार-तार कर देने वाला है. टीएमसी विधायक हमीदुल रहमान ने एक पत्रकार से कहा है कि मुस्लिम देशों में कुछ कानून नियम ऐसे ही हैं. वहां ऐसा ही इंसाफ होता है. क्या हमीदुल रहमान ममता बनर्जी की सोच को आगे बढ़ा रहे हैं? टीएमसी ने संदेशखाली में शाहजहां और उत्तरी दिनाजपुर में तजमुल जैसे आरोपी को पनाह दिया है.''

ये भी पढ़ें: JP Nadda’s Attack on CM Mamta: पश्चिम बंगाल में महिला की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, जेपी नड्डा ने कहा- ‘दीदी’ के राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं- VIDEO

ममता बनर्जी को जनता की सुरक्षा की चिंता नहीं है: BJP

बीजेपी शासित राज्यों में भी ऐसे हादसे होते हैं: TMC

वहीं, इस वायरल वीडियो पर TMC नेता शांतनु सेन ने कहा कि उत्तरी दिनाजपुर में जो हुआ है, टीएमसी और हमारी सरकार इसका कभी समर्थन नहीं करती है. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है और पीड़ित को सुरक्षा दी गई है. भाजपा शासित राज्यों में भी ऐसे हादसे होते रहते हैं, लेकिन भाजपा के किसी नेता को हमने यह कहते नहीं सुना कि ये गलत है. टीएमसी की सरकार शून्य सहिष्णुता सिर्फ बोलती ही नहीं, बल्कि करके भी दिखाती है.

Share Now

\