राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है जांच एजेंसियों की कार्रवाईः कार्ति चिदंबरम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) के पुत्र कार्ति ने आईएनएक्स मीडिया मामले में अपने पिता के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर बुधवार को सीबीआई (CBI) पर निशाना साधा और कहा कि ‘‘यह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित प्रतिशोध की कार्रवाई है.’’
चेन्नई. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) के पुत्र कार्ति ने आईएनएक्स मीडिया मामले में अपने पिता के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर बुधवार को सीबीआई (CBI) पर निशाना साधा और कहा कि ‘‘यह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित प्रतिशोध की कार्रवाई है.’’ पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिदंबरम को नई दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय ले जाये जाने के कुछ मिनट बाद कार्ति ने यहां अपने आवास के बाहर पत्रकारों से कहा कि यह मामला स्पष्ट रूप से 2008 में हुए घटनाक्रमों के संबंध में था.
उन्होंने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित प्रतिशोध की कार्रवाई है.’’कार्ति ने कहा कि जांच एजेंसियों ने जो ड्रामा किया है, वह बस सनसनी फैलाने तथा कुछ लोगों को खुश करने के लिए किया गया है. यह भी पढ़े-INX Media Case: पी चिदंबरम को CBI ने किया गिरफ्तार, बेटे कार्ति ने कहा-बदले की कार्रवाई
दरअसल, आज कांग्रेस मुख्यालय में पी. चिदंबरम (P Chidambaram) ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर खुद को निर्दोष बताया और वहां से अपने घर निकल गए. जिसके बाद सीबीआई की टीम भी उनके घर पहुंची. दरवाजा न खुलने पर टीम ने दीवार फांदकर अंदर एंट्री ली और कुछ देर पूछताछ करने के बाद उन्हें हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई.