पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच करीब 5 घंटे हुई बातचीत, आंतकवाद और व्यापार रहे अहम मुद्दे: विदेश मंत्रालय
भारत दौरे पर आए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का तमिलनाडु में जोरदार स्वागत किया गया. इसके साथ उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से महाबलीपुरम में हुई. इसी को लेकर अब विदेश मंत्रालय ने मीडिया से बातचीत कर अपना बयान जारी किया है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच शुक्रवार को करीब 5 घंटे तक आपसी बातचीत हुई.
महाबलीपुरम. भारत दौरे पर आए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) का तमिलनाडु में जोरदार स्वागत किया गया. इसके साथ उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से महाबलीपुरम में हुई. इसी को लेकर अब विदेश मंत्रालय ने मीडिया से बातचीत कर अपना बयान जारी किया है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping)और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के बीच शुक्रवार को करीब 5 घंटे तक आपसी बातचीत हुई.
विदेश सचिव विजय गोखले (Foreign Secretary Vijay Gokhale) ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के अलावा शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) ने भी शानदार स्वागत और इंतजाम को लेकर तारीफ की. इसके साथ ही राज्य सरकार की भी सराहना की. गोखले के अनुसार दोनों देशों के नेताओं ने आपसी रिश्ते, आतंकवाद और व्यापार सहित कई मुद्दों पर बातचीत की. यह भी पढ़े-महाबलीपुरम मंदिर में पीएम मोदी और शी जिनपिंग हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली मुलाकात
विदेश सचिव विजय गोखले बोले-पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच करीब 5 घंटे हुई बातचीत-
विदेश सचिव विजय गोखले (Foreign Secretary Vijay Gokhale) ने आगे कहा कि भारत की मेहमाननवाजी से चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग काफी खुश नजर आए. पीएम मोदी-जिनपिंग ने आतंकवाद और कट्टरवाद को लेकर चिंता जताई.
ज्ञात हो कि इससे पहले अमेरिका के दौरे के समय भी पीएम मोदी (PM Modi) ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मौजूदगी में आंतकवाद का मसला उठाते हुए कहा था कि इसके लिए अंतिम लड़ाई लड़ने की जरूरत है. पीएम मोदी ने पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए कहा था कि वह कश्मीर और भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है.