PM Modi Berlin Visit: पीएम नरेंद्र मोदी आज बर्लिन पहुंचेंगे. वह जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ से मिलेंगे और छठे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श की सह-अध्यक्षता करेंगे. इसके बाद वह व्यापार गोलमेज सम्मेलन में और एक सामुदायिक कार्यक्रम में भाग लेंगे. जर्मनी में पदस्थ भारत के राजदूत ने कहा कि भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श के लिए 2-3 मई को प्रधानमंत्री की बर्लिन यात्रा ऐतिहासिक यात्रा है. आईजीसी प्रारूप हमारे दोनों नेताओं और उनके मंत्रिस्तरीय सहयोगियों को हमारी रणनीतिक साझेदारी के तत्वों की समीक्षा करने और भविष्य के रोडमैप को चार्ट करने का अवसर प्रदान करता है. प्रधानमंत्री की तीन देशों की यात्रा में ऊर्जा सुरक्षा, आर्थिक संबंध चर्चा के महत्वपूर्ण मुद्दे होंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की अपनी यात्रा से पहले रविवार को कहा कि उनका यूरोप का दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब यह क्षेत्र कई चुनौतियों एवं विकल्पों का सामना कर रहा है तथा वह भारत के यूरोपीय साझेदारों के साथ सहयोग की भावना को मजबूत करना चाहते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि शांति और समृद्धि की भारत की चाह में यूरोपीय साझेदार प्रमुख साथी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने एक बयान में कहा कि वह जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्ज के निमंत्रण पर दो मई को बर्लिन पहुंचेंगे. इस साल प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली विदेश यात्रा है.
PM's visit to Berlin on 2-3 May for India-Germany Inter-Governmental Consultations is landmark visit.IGC format provides opportunity for our two leaders&their ministerial colleagues to review elements of our strategic partnership&chart future roadmap:India's Ambassador to Germany pic.twitter.com/kMw95hVLEn
— ANI (@ANI) May 2, 2022
पीएम मोदी डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के निमंत्रण पर कोपनहेगन जाएंगे, जहां वे दूसरे भारत-नॉॢडक सम्मेलन में भागीदारी करेंगे. डेनमार्क में प्रधानमंत्री मोदी अपनी समकक्ष मेटे फ्रेडरिक्सन के साथ चर्चा करेंगे. इस बैठक में दोनों देशों के नेताओं को डेनमार्क के साथ भारत के ‘हरित सामरिक गठजोड़’ में हुई प्रगति की समीक्षा करने का अवसर मिलेगा. इसके अलावा दोनों नेता द्विपक्षीय संबंध एवं अन्य मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे. अंतिम चरण में पीएम मोदी पेरिस में रुककर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे.