Cyclone Amphan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को करेंगे चक्रवाती तूफान 'अम्फान' प्रभावित बंगाल का दौरा, CM ममता बनर्जी ने की थी अपील

नई दिल्ली:- चक्रवाती तूफान अम्फन (Cyclone Amphan) की वजह से पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 72 लोगों की मौत हो गई है. इस बात की पुष्टि खुद सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने मीडिया मुखातिब होकर बताई. चक्रवाती तूफान अम्फन का असर पश्चिम बंगाल के कोलकाता, हावड़ा, हुगली और उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में देखने को मिला है. वहीं इस तूफान से आई इस तबाही के बाद राज्य कि सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से अपील कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य का दौरा करने और प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण में मदद करें. वहीं पीएम मोदी शुक्रवार को बंगाल में अम्फान तूफान से प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान सीएम ममता बनर्जी सहित प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.

पीएम मोदी से ममता बनर्जी ने की मुलाकात (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली:- चक्रवाती तूफान अम्फन (Cyclone Amphan) की वजह से पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 72 लोगों की मौत हो गई है. इस बात की पुष्टि खुद सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने मीडिया मुखातिब होकर बताई. चक्रवाती तूफान अम्फन का असर पश्चिम बंगाल के कोलकाता, हावड़ा, हुगली और उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में देखने को मिला है. वहीं इस तूफान से आई इस तबाही के बाद राज्य कि सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से अपील कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य का दौरा करने और प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण में मदद करें. वहीं पीएम मोदी शुक्रवार को बंगाल में अम्फान तूफान से प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान सीएम ममता बनर्जी सहित प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10.30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ स्पेशल हेलीकाप्टर में सवार होकर नार्थ 24 और साउथ 24 परगना जिलों का एरियल सर्वे कर नुकसान का जायजा लेंगे. बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बंगाल में तूफान से हुई तबाही की तस्वीरें देखीं. पूरा देश मजबूती के साथ बंगाल के साथ खड़ा है. राज्य के लोगों की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. पश्चिम बंगाल में भारी वर्षा के साथ-साथ 155 से 185 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा से राज्य के विभिन्न हिस्सों में गंभीर नुकसान पहुंचा है. यह भी पढ़ें:- Cyclone Amphan: चक्रवाती तूफान 'अम्फान' से पश्चिम बंगाल में 72 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मृतकों के परिजनों को देगी ढाई लाख रुपये का मुआवजा.

गौरतलब हो कि मौसम विज्ञानियों के मुताबिक चक्रवाती अम्फान पिछले 100 वर्षों में सूबे में आया सबसे प्रचंड तूफान है. रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी बंगाल के अलावा ओडिशा का भी दौरा करेंगे और चक्रवाती तूफान से होने वाले नुकसान का जायजा लेंगे. ममता बनर्जी ने चक्रवाती तूफान अम्फान में मरने वालों के परिवारों को 2.5 लाख रुपये के मुआवजा देने का ऐलान किया है.

Share Now

\