नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार यानि आज जनऔषधि दिवस के शुभअवसर पर जनऔषधि केंद्रों के लाभार्थियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे. भारत के 728 जिलों में से 700 में जनऔषधि केंद्र शुरू हो गए हैं. वर्तमान में ऐसे 6200 जनऔषधि केंद्र हैं जो कई बीमारियों के लिए दवाईयां मुहैया कराते हैं और विभिन्न सर्जिकल और चिकित्सा उपकरण प्रदान करते हैं. देश में 1 से 7 मार्च तक जन औषधि सप्ताह मनाया जा रहा है. हर जन आशीर्वाद आउटलेट दूरदर्शन के माध्यम से प्रधानमंत्री के संदेश का प्रसारण भी किया जाएगा. इस कार्यक्रम के दौरान देश के कुछ चयनित दुकानों में डॉक्टरों, मीडियाकर्मियों, फार्मासिस्ट और लाभार्थियों के साथ पैनल चर्चा इन दवाओं के बारे में आयोजित की जाएगी.
इससे पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में ग्लोबल बिजनेस समिट 2020 को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर बात करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. मोदी ने कहा 'जो लोग दुनिया भर को शरणार्थी अधिकारों के लिए ज्ञान देते हैं, वो शरणार्थियों के लिए बने सीएए (CAA) का विरोध करते हैं. जो लोग दिन रात संविधान की दुहाई देते हैं, वो आर्टिकल 370 जैसी अस्थाई व्यवस्था हटाकर, जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह संविधान को लागू करने का विरोध करते हैं.
Currently, there are 6200 Janaushadi Kendras which provide medicines for several diseases and provide different surgical instruments and medical equipment. Janaushadi week is being celebrated from March 1 to 7. https://t.co/xrDUWDDLtH
— ANI (@ANI) March 7, 2020
यह भी पढ़ें- ET Summit 2020: पीएम मोदी बोले- दुनिया के सामने कोरोना वायरस सबसे बड़ी चुनौती
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि स्थाई विकास के लिए Collaborate a create का विजन है. उन्होंने कहा कि यह जितना पुराना विजन है उतना ही प्रासंगिक है. हर युग में नए-नए चैलेंज आते हैं. इस वक्त कोरोना वायरस आर्थिक जगत के लिए चुनौती बना हुआ है. इससे भी हम Collaborate a create के विजन से विजय होंगे. जब हम सब मिलकर लड़ेंगे तो इस वायरस को हरा देंगे.