पीएम मोदी अपनी सरकार के 6 महीने के कामकाज की शनिवार को करेंगे समीक्षा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शुरुआती छह महीने के दौरान विभिन्न मंत्रालयों द्वारा किये गए कार्य की प्रगति की समीक्षा करेंगे. सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी है. इस दौरान मंत्रालय अपने विभिन्न निर्णयों पर संक्षिप्त प्रस्तुति देंगे. इसमें मुख्य जोर कृषि, ग्रामीण विकास और सामाजिक क्षेत्र होगा. सूत्रों ने बताया कि आमतौर पर मंत्रिपरिषद् की बैठक प्रत्येक महीने कैबिनेट की बैठक के बाद होती है, लेकिन इस बार यह बैठक अलग से हो रही है.नियमित कैबिनेट बैठक 24 दिसंबर को होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शुरुआती छह महीने के दौरान विभिन्न मंत्रालयों द्वारा किये गए कार्य की प्रगति की समीक्षा करेंगे. सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी है. इस दौरान मंत्रालय अपने विभिन्न निर्णयों पर संक्षिप्त प्रस्तुति देंगे. इसमें मुख्य जोर कृषि, ग्रामीण विकास और सामाजिक क्षेत्र होगा. सूत्रों ने बताया कि आमतौर पर मंत्रिपरिषद् की बैठक प्रत्येक महीने कैबिनेट की बैठक के बाद होती है, लेकिन इस बार यह बैठक अलग से हो रही है. नियमित कैबिनेट बैठक 24 दिसंबर को होगी.

पिछले कुछ सप्ताहों में प्रधानमंत्री ने कैबिनेट की बैठक के दौरान सरकार की नीतियों को लागू करने को लेकर विभिन्न मंत्रालयों की ओर से हुई प्रगति की समीक्षा की है. बहरहाल, शनिवार को होने वाली बैठक का महत्व इसलिये भी है, क्योंकि इसमें राज्य मंत्रियों के साथ स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री भी हिस्सा ले रहे हैं. यह भी पढ़े-पीएम मोदी ने की अपने दूसरे कार्यकाल की पहली PRAGATI मीटिंग, साल 2022 तक 'सबके लिए घर' का संकल्प दोहराया

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत सरकार बड़े जनादेश के साथ सत्ता में आई और नवंबर में उसके छह महीने पूरे हुए हैं.

Share Now

\