पीएम नरेंद्र मोदी का आज वाराणसी में शक्ति प्रदर्शन, कल भरेंगे नामांकन, रोड शो के बाद शाम को करेंगे मां गंगा की आरती
पिछले विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने यहीं से रोड शो शुरू किया था. बता दें कि रोड शो के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र 26 अप्रैल को दाखिल करेंगे
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) का महासमर अपने चरम पर है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कल ( 26 अप्रैल ) अपने नामांकन से पहले आज वाराणसी (Varanasi) में रोड शो करेंगे. जिसे लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. पीएम मोदी का रोड शो के दौरान बीएचयू (Banaras Hindu University) से शुरू होगा और अस्सी घाट, भदैनी, सोनारपुरा, मदनपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया होते दशाश्वमेघ घाट ( Dashashwamedh Ghat) तक जनता से मिलने के बाद समाप्त होगी.
खबरों के मुताबिक रोड शो तकरीबन सात किलोमीटर लंबा होगा. दोपहर करीब तीन बजे के बाद रोड शो शुरू होगा. पीएम मोदी का यह रोड शो शाम सात बजे वाराणसी के घाटों के सबसे प्रमुख दशाश्वमेघ घाट पर समाप्त होगा, जहां मोदी शाम की प्रार्थना में हिस्सा लेंगे. इस दौरान पीएम के रोड शो में फूलों से उनका स्वागत किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:- मोदी जी की तरफ अगर कोई उंगली उठाएगा, हम उसकी बाजू काट कर हाथ में पकड़ा देंगे: सतपाल सिंह सत्ती
पीएम मोदी के रोड शो में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, सुषमा स्वराज, पियूष गोयल, योगी आदित्यनाथ जैसे दिग्गज भी शामिल रहेंगे. रोडशो के बाद प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में हिस्सा लेंगे. उसके बाद रात के आठ बजे वह वाराणसी से होटल डी पेरिस में मशहूर शख्सियतों से बातचीत करेंगे. वहीं, शुक्रवार को प्रधानमंत्री बूथ प्रमुखों और पार्टी कार्यकर्ताओं को सुबह साढ़े नौ बजे संबोधित करेंगे.
पिछले विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने यहीं से रोड शो शुरू किया था. बता दें कि रोड शो के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र 26 अप्रैल को दाखिल करेंगे. इस मौके पर उनके साथ जदयू (JDU)अध्यक्ष नीतीश कुमार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सहित शरोमणि अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल और लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री के नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे। नामांकन की प्रक्रिया 11 बजकर 30 मिनट पर होगी.
गौरतलब हो कि पीएम मोदी ने 2014 में वाराणसी सीट पर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ तीन लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. वहीं इस बार पीएम मोदी (PM Narendra Modi) चुनावी महासमर में हैं. महागठबंधन की ओर से एसपी ने शालिनी यादव (Shalini Yadav) को उम्मीदवार बनाया है.