लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी ने एनसीपी पर निशाना साधा, शरद पवार सहित परिवार वालों पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का लगाया आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) व इसके शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधा. मोदी ने उन पर दशकों तक किसानों की उपेक्षा करने व भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप लगाया....

पीएम मोदी (Photo: ANI)

वर्धा :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) व इसके शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधा. मोदी ने उन पर दशकों तक किसानों की उपेक्षा करने व भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप लगाया. उन्होंने विशेष रूप से राकांपा अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar), उनके भतीजे अजीत पवार व अन्य पर निशाना साधा और कहा कि गंभीर 'अंतर-पारिवारिक संकट' की वजह से पार्टी की पकड़ शरद पवार के हाथों से फिसल रही है.

मोदी ने कहा, "शरद पवार सबसे अनुभवी नेताओं में से एक हैं. वह जो भी कुछ करते या बोलते हैं, गहन सोच विचार के बाद करते हैं. उन्होंने हाल ही में कहा था कि वह चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अचानक पीछे हट गए. जिस व्यक्ति ने कभी सोचा था कि वह प्रधानमंत्री बन सकता है, उसने युद्ध शुरू होने से पहले ही लड़ाई का मैदान छोड़ दिया. यानी कि वह जानता है कि हवा किस तरफ बह रही है."

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की गाली को बताया गहना, कहा- शौचालयों का चौकीदार होने पर गर्व है

उन्होंने कहा कि परिवार के भीतर चल रहे सत्ता के खेल में अजीत पवार की पार्टी पर पकड़ धीरे-धीरे मजबूत हो रही है, जिसने राकांपा के लिए बड़ी समस्या खड़ी की है, यहां तक कि इससे लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को टिकट देने में भी समस्या हुई है. बीते महीने पवार ने लोकसभा चुनाव लड़ने की योजना को बदल दिया और मावल निर्वाचन क्षेत्र से अपने बड़े पोते पार्थ अजीत पवार को नामांकित कर अगली पीढ़ी को अवसर देने का फैसला किया.

मोदी ने कहा, "केंद्र व राज्य में मंत्रियों के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान पवार परिवार ने सिंचाई परियोजनाओं, बुनियादी ढांचा, रियल्टी क्षेत्रों के जरिए हजारों करोड़ रुपये की लूट की. वे अब इन घोटालों को लेकर चिंतित हैं." उन्होंने कहा कि हजारों करोड़ रुपये के सिंचाई घोटालों की वजह से विदर्भ क्षेत्र में सूखे की स्थिति पैदा हुई है.

मोदी ने पवार पर विभिन्न बड़ी व छोटी सिंचाई परियोजनाओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा सरकार ने इस तरह के 99 अधूरे बांध कार्यो को पूरा किया है, जिसमें से 36 अकेले महाराष्ट्र में हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस-राकांपा की सरकार ने 2011 में मावल में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर फायरिंग का आदेश दिया था, लेकिन भाजपा-शिवसेना सरकार ने जलयुक्त शिवर अभियान चलाया है, जिससे राज्य के पेयजल संकट को हल करने में सहायता मिल रही है.

मोदी ने पूर्वी महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के वर्धा में भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए पवार पर हमले किए. पवार के परिवार को राज्य में सबसे बड़े राजनीतिक परिवार के तौर पर माना जाता है. इससे पहले मोदी ने खुद को 'शौचालयों का चौकीदार' कहे जाने पर 'गर्व' जताया था. उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस की गाली उनके लिए गहने की तरह है.'

कांग्रेस के एक नेता की कथित टिप्पणी में उनकी तुलना शौचालय के चौकीदार के साथ किए जाने का जिक्र करते हुए मोदी ने इससे राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश की. उन्होंने दावा किया कि वह लाखों महिलाओं के स्वाभिमान व गरिमा के संरक्षक हैं, जो अपने घरों में शौचालय नहीं होने से शर्मिदगी का सामना करतीं थीं.

मोदी ने कहा, "मुझे करोड़ों महिलाओं की इज्जत का संरक्षक बन कर खुशी व गर्व है, जिन्हें सूर्योदय से पहले शौचालय के लिए बाहर जाना पड़ता है और इसके लिए फिर शाम होने तक इंतजार करना पड़ता है." उन्होंने कहा, "मेरा अपमान कर कांग्रेस ने सफाई कार्यकर्ताओं का अपमान किया है जो दशकों से शौचालयों को साफ करने का श्रम कर रहे हैं. यह उनके लिए हंसी का विषय हो सकता है, लेकिन मैं इसके बारे में पूरी तरह से गंभीर हूं."

मोदी ने कहा कि वह वर्धा की पवित्र भूमि पर आकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं, जिसकी महात्मा गांधी, आचार्य विनोबा भावे, बाबा आमटे व अन्य ने शोभा बढ़ाई है. इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी, रामदास अठावले व भाजपा के पूर्वी महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र से लोकसभा उम्मीदवार मौजूद रहे.

Share Now

\