PM Modi Visit New Parliament Building, दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम को नए संसद भवन का औचक दौरा किया. बताया जा रहा है कि भारतीय संसद के इस नए भवन में प्रधानमंत्री मोदी ने एक घंटे से भी अधिक का समय बिताया और इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया.
सूत्रों के मुताबिक, अपने इस औचक दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के दोनों सदनों ( लोक सभा और राज्य सभा ) में लगाई जा रही सुविधाओं का भी अवलोकन किया. आपको बता दें कि, संसद की इस नई इमारत के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण कार्य मे लगे श्रमिकों से भी बातचीत की.
आपको बता दें कि नए परिसर में लोकसभा कक्ष में 888 सीटें और राज्यसभा कक्ष में 384 सीटें हैं. वर्तमान संसद भवन के विपरीत, इसमें एक केंद्रीय हॉल नहीं है और लोकसभा कक्ष में ही संयुक्त सत्र के मामले में 1224 सदस्य होंगे, इमारत के बाकी हिस्सों में मंत्रियों और समिति के कमरों के साथ 4 मंजिलें हैं. नए भवन के लिए भूनिर्माण समारोह अक्टूबर 2020 में आयोजित किया गया था और 10 दिसंबर 2020 को आधारशिला रखी गई थी.
More visuals from PM Modi's surprise visit to the new Parliament building. He inspected various works along with observing the facilities coming up at both Houses of the Parliament: Sources pic.twitter.com/douoORAvb7
— ANI (@ANI) March 30, 2023
नए संसद भवन में लोकसभा फ्लोर को राष्ट्रीय पक्षी मोर की थीम पर डिजाइन किया गया है. दीवार पर भी खास प्रकार की आकृतियां देखने को मिल रही हैं. 1200 करोड़ रुपये खर्च कर इस नए संसद भवन को तैयार किया गया है.
नया संसद भवन सिर्फ दिखने में ही सुंदर नहीं है, सुरक्षा के लिहाज से भी काफी मजबूत है. बताया गया है कि नया संसद भवन पूरी तरह भूकंपरोधी है. नए संसद भवन का डिजाइन HCP डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तैयार किया गया है.
नया संसद भवन चार मंजिला है जहां पर लाउंज, लाइब्रेरी, कमेटी हॉल, कैटीन, सबकुछ मौजूद है. ये बिल्डिंग भी सेंट्रल विस्टा रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत बनाई गई है.इसको बनाने का सबसे बड़ा कारण ये रहा कि ये पुरानी संसद 95 साल पुरानी है, ऐसे में सुरक्षा और बेहतर सुविधा की दृष्टि से नया निर्माण जरूरी था.