नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) कहर जारी है. इससे संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इससे निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन का ऐलान किया हुआ है. इसी के साथ ही आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता से मुखातिब हुए। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए काशी के लोगों को कोविड-19 के खतरे के बारे में बताते हुए कहा कि 21 दिन में हम ये युद्ध जीत लेंगे. पीएम ने कहा अस्पतालों में सफेद वर्दी में काम करने वाले मेडिकल स्टाफ आज हमारे लिए भगवान की तरह हैं, वे अपनी जान जोखिम में डालकर हमें बीमारी से बचा रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि मेरी सभी नागरिकों से अपील है कि कहीं भी आपको डॉक्टर, नर्स या मेडिकल स्टाफ के साथ कोई बुरा बर्ताव होता दिख रहा हो तो आप वहां जाकर उन लोगों को तुरंत समझाएं.” उन्होंने कहा कि हमारे यहां डॉक्टरों से बिना पूछे दवाएं लेने की आदत है. लेकिन हमें इससे बचना है. कोविड-19 के संक्रमण का इलाज अपने स्तर पर बिल्कुल भी नहीं करना है. साथ ही जो भी करना है डॉक्टरों की सलाह लेकर करना है.यह भी पढ़े-COVID-19 को लेकर लॉकडाउन पर बोले पीएम मोदी, महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता था, कोरोना को 21 दिन में जीतना है
ANI का ट्वीट-
Healthcare professionals working in white uniforms in hospitals are like God for us today, they are saving us from the disease. They are saving us by risking their own lives: PM Modi https://t.co/nufGfUx0nR
— ANI (@ANI) March 25, 2020
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना से जुड़ी सही और सटीक जानकारी के लिए केंद्र सरकार ने व्हाट्सएप के साथ मिलकर एक हेल्पडेस्क बनाया है. इस नंबर पर 9013151515 आप व्हाट्सएप कर सकते हैं. उन्होंने ने अपने संबोधन में कोरोना के खिलाफ लड़ाई की तुलना महाभारत युद्ध से करते हुए कहा कि महाभारत का युद्ध 18 दिनों तक चला था, लेकिन COVID-19 के खिलाफ 21 दिन लगने वाले हैं.