राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम पांच बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि कोई भी देश छोटी सोच से आगे नहीं बढ़ सकता, हमारी युवा पीढ़ी हमसे अपेक्षा करती है कि हम बड़ा सोचें, दूर का सोचें, ज्यादा सोचें और ज्यादा ताकत से आगे बढ़ें. इसी मूल मंत्र को लेकर हम देश को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. निराशा देश का भला कभी नहीं करती, इसलिए 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी की बात का सुखद परिणाम यह हुआ कि जो विरोध करते हैं, उन्हें भी 5 ट्रिलियन डॉलर की बात करनी पड़ती है. हमने मानसिकता तो बदली है.
पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर से 370 हटाए जाने पर कहा कि वहां के गरीब सामान्य वर्ग को आरक्षण का लाभ मिल रहा है. पहाड़ी भाषी को लोगों को आरक्षण का लाभ मिला, महिलाओं को ये लाभ मिला कि वो अगर राज्य के बाहर शादी करती हैं तो उनकी संपत्ति जब्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि 18 महीनों में जम्मू-कश्मीर में 2.5 लाख शौचालयों का निर्माण हुआ, 3 लाख 30 हजार घरों में बिजली का कनेक्शन दिया गया. 3.5 लाख से ज्यादा लोगों को आयुष्मान योजना के गोल्ड कार्ड दिए जा चुके हैं. जम्मू-कश्मीर में पीएम आवास योजना के तहत मार्च 2018 तक सिर्फ 3.5 हजार मकान बने थे. 2 साल से भी कम समय में इसी योजना के तहत 24 हजार से ज्यादा मकान बने हैं.
विपक्ष पर कसा तंज
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजाद साहब कह रहे हैं कि नॉर्थ-ईस्ट जल रहा है अगर जलता होता तो सबसे पहले आपने वहां पर अपने प्रतिनिधियों का जरूर भेजा होता और प्रेस कांफ्रेस तो जरूर की होती. मुझे लगता है कि आजाद साहब की जानकारी 2014 के पहले की है. नार्थ ईस्ट में कांग्रेस और उनके मित्र दलों की सरकारें थीं. आप चाहते तो उनकी समस्य़ा पर सुखद समाचार आप ला सकते थे. इतने वर्षों के बाद उनकी समस्याओं का स्थाई समाधान करने में हम सफल हुए हैं. लेकिन अब जो 40-50 वर्षों से नॉर्थ ईस्ट में हिंसक आंदोलन चलते थे, आज वो आंदोलन समाप्त हुए हैं और शांति की राह पर नॉर्थ ईस्ट आगे बढ़ रहा है.
CAA पर मोदी ने कहा
पीएम मोदी ने कहा कि CAA को लेकर जो कुछ भी कहा जा रहा है, उसको लेकर सभी साथियों को खुद से सवाल पूछना चाहिए. देश को misinform करने और misguide करने की प्रवृत्ति को हमें रोकना चाहिए. सदन में ये बताया गया कि देश के अनेक हिस्सों में प्रदर्शन के नाम पर अराजकता फैलाई गई. जो हिंसा हुई उसे ही आंदोलन का अधिकार मान लिया गया। बार-बार संविधान की दुहाई दी गई. कांग्रेस की मजबूरी समझ आती है, लेकिन केरल के लेफ्ट फ्रंट के हमारे मित्रों को समझना चाहिए कि केरल के मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनकारियों पर कड़ी कार्रवाई की बात भी कही है.
PM Modi in Rajya Sabha: Is it ok to misguide and misinform the nation? Can anybody be a part of a campaign that does this? The path being taken on #CAA by many Opposition parties is very unfortunate pic.twitter.com/FTEiD28Q0z
— ANI (@ANI) February 6, 2020
हिन्दुओं की रक्षा करेंगे हम
पीएम मोदी ने कहा कि राम मनोहर लोहिया जी ने कहा था कि हिंदुस्तान का मुसलमान जिए और पाकिस्तान का हिंदू जिए, मैं इस बात को बिल्कुल ठुकराता हूं कि पाकिस्तान के हिंदू, पाकिस्तान के नागरिक हैं इसलिए हमें उनकी परवाह नहीं करनी है. पाकिस्तान का हिंदू चाहे कहीं का भी नागरिक हो, उसकी रक्षा करना हमारा उतना ही कर्तव्य है, जितना हिंदुस्तान के किसी हिंदू या मुसलमान का. हमारे समाजवादी साथी हमें माने न माने, लेकिन अब लोहिया जी को नकारने का काम न करे
NPR पर बोले पीएम मोदी
जनगणना और एनपीआर सामान्य गतिविधियां है जो देश में पहले भी होती रही हैं. लेकिन जब वोटबैंक राजनीति की मजबूरी हो, तो खुद एनपीआर को 2010 में लाने वाले, आज लोगों में भ्रम फैला रहे हैं.
Census and NPR are basic exercises that have happened in the past as well.
Now that vote-bank politics is to be done, they are spreading rumours?
Small changes are topics of governance and people should not be spreading lies about it: PM Modi #PMinRajyaSabha
— BJP (@BJP4India) February 6, 2020
जिस काम को आप लाए, आगे बढ़ाया, मीडिया में प्रचार कराया, आज उसे ही अछूत बताकर उसका विरोध कर रहे हैं. इस बात का सबूत है कि आपके नेरेटिव केवल वोटबैंक की राजनीति के हिसाब से तय होते हैं.