पीएम मोदी 27 फरवरी को कंग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देंगे सीधी टक्कर, अमेठी में कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

लखनऊ:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में 27 फरवरी को दौरा करने जा रहे हैं. इस दौरान वह एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने के अलावा जनसभा को भी संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) अमेठी के संयोजक राजेश अग्रहरि के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी एक दिन के अमेठी दौरे पर 27 फरवरी को आएंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे.

वह एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेठी के कोरबा में एचएएल में आर्डिनेंस फैक्ट्री में नई राइफल यूनिट का उद्घाटन करेंगे. आर्डिनेंस फैक्ट्री में एके-103 राइफलें तैयार की जाएंगी."

यह भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को दी खुली छूट, अब आतंकियों की खैर नहीं

उल्लेखनीय है किपीएम बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का अमेठी (Amethi) में यह पहला दौरा होगा. इससे पहले वह 2014 के लोकसभा चुनावों में अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के पक्ष में वोट मांगने के लिए यहां आए थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को हराया था. उसके बाद से ईरानी लगातार अमेठी में सक्रिय हैं.