पीएम मोदी ने कहा-गर्व से करें अपनी विरासत का प्रदर्शन, हर किसी को पता होनी चाहिए
पीएम मोदी (Photo Credit-IANS)

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि 'भारत को विश्व के सामने गर्व और आत्मविश्वास के साथ अपनी महान विरासत का प्रदर्शन करना चाहिए.' मोदी ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के मुख्यालय की नई इमारत 'धरोहर भवन' का उद्घाटन करते समय यह बात कही.देश के इतिहास और पुरातात्विक विरासत पर लोगों के गर्व करने की जरूरत पर जोर देते हुए मोदी ने कहा कि हर किसी को स्थानीय इतिहास की जानकारी होनी चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा कि एएसआई ने पिछले 150 सालों में महत्वपूर्ण काम किया है. पुरातत्वविदों द्वारा प्रत्येक पुरातात्विक खोज के लिए लंबे समय तक कड़ी मेहनत की गई जो कि अपने आप में एक कहानी है.

उन्होंने कुशल रूप से प्रशिक्षित स्थानीय पर्यटन गाइडों के बारे में भी बात की. ये गाइड अपने-अपने क्षेत्र की विरासत और इतिहास के भली भांति परिचित होते हैं.

एएसआई का नया मुख्यालय ऊर्जा संरक्षण की प्रकाश व्यवस्था तथा बारिश के पानी का संग्रहण करने सहित अन्य आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसमें एक केंद्रीय पुरातात्विक पुस्तकालय है जिसमें लगभग 1.5 लाख किताबें और पत्र-पत्रिकाएं हैं.