पीएम मोदी ने किया युद्ध स्मारक का उद्घाटन, कांग्रेस पर लगाया सेना और रक्षा सौदों की अनदेखी का आरोप
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकारों के दौरान हुए रक्षा सौदों और सेना की अनदेखी हुई. पीएम ने कांग्रेस पर राफेल को रोकने की साजिश का आरोप लगाया. पीएम मोदी ने कहा कि पहले सरकारों ने देश के वीर बेटे-बेटियों के साथ सैनिकों और राष्ट्र की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) युद्ध स्मारक स्थल का उद्घाटन करने राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट पहुंच गए हैं. उनके साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद हैं. साथ ही बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक भी इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने पहला युद्ध स्मारक देश को समर्पित कर दिया है. सभी धर्म के गुरुओं ने वॉर मेमोरियल पर शांति का पाठ कराया, इसके बाद शहीदों को सलामी दी गई. इंडिया गेट के पास 40 एकड़ में बना नेशनल वॉर मेमोरियल उन जवानों के प्रति सम्मान का सूचक होगा जो देश की रक्षा के लिए शहीद हो गए. नेशनल वॉर मेमोरियल में दीवारों पर 29,942 शहीदों के नाम भी लिखे गए हैं.
पीएम न यहां पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा आज देश को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक समर्पित किया जाएगा और इस दिन के लिए हमने काफी इंतजार किया है. पीएम ने यहां कहा कि आप सभी भूतपूर्व नहीं अभूतपूर्व हैं. पीएम मोदी ने यहां पुलवामा के शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम ने कहा इस ऐतिहासिक स्थान पर मैं, पुलवामा में शहीद हुए वीर सपूतों, भारत की रक्षा में सर्वस्व न्योछावर करने वाले हर बलिदानी को नमन करता हूं. मैं राष्ट्र रक्षा के सभी मोर्चों पर, मुश्किल परिस्थितियों में डटे हर वीर-वीरांगना को भी नमन करता हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सेना दुनिया की सबसे ताकतवर सेना में से एक है. सैनिकों ने हमेशा हर वार को अपने ऊपर लिया और उसका जवाब भी दिया. पीएम ने कहा नेशनल वॉर मेमोरियल की मांग कई दशक से निरंतर हो रही थी. बीते दशकों में एक-दो बार प्रयास हुए लेकिन कुछ ठोस हो नहीं पाया. आपके आशीर्वाद से साल 2014 में हमने राष्ट्रीय समर स्मारक बनाने के लिए प्रक्रिया शुरु की और आज तय समय से पहले ही इसका लोकार्पण होने वाला है. यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने जताया लोकसभा चुनाव में जीत का भरोसा, कहा- अब मई में करूंगा 'मन की बात' और सालों तक करता रहूंगा
पीएम ने कहा नया हिंदुस्तान, नया भारत आज नई नीति और नई रीति के साथ आगे बढ़ रहा है. मजबूती के साथ विश्वपटल पर अपनी भूमिका तय कर रहा है. उसमें एक बड़ा योगदान आपके शौर्य, अनुशासन और समर्पण का है. पीएम मोदी ने कहा कि जिन कामों को पहले नामुमकिन समझा जाता था, उन्हें अब मुमकिन बनाने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि बहुत लंबे समय से आपकी मांग थी कि आपके लिए सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल बनाया जाए. आज इस ऐतिहासिक अवसर पर मुझे आपको ये बताने का सौभाग्य मिला है कि एक नहीं बल्कि हम ऐसे तीन सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल बनाने जा रहे हैं.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकारों के दौरान हुए रक्षा सौदों और सेना की अनदेखी हुई. पीएम ने कांग्रेस पर राफेल को रोकने की साजिश का आरोप लगाया. पीएम मोदी ने कहा कि पहले सरकारों ने देश के वीर बेटे-बेटियों के साथ सैनिकों और राष्ट्र की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया. यहां तक कि सेना के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं खरीदी गईं. लेकिन हमारी सरकार ने 2 लाख 30 हजार से ज्यादा बुलेट प्रूफ जैकेट खरीदीं. पीएम मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि पहले सरकारों ने अपनी कमाई का साधन बना लिया था.