NITI Aayog Meeting: पीएम मोदी का मुख्यमंत्रियों को संदेश- 140 करोड़ लोगों के लिए बनाई जाए साझी रणनीति

NITI Aayog Meeting: दिल्ली में आज नीति आयोग की संचालन परिषद (GCM) की 8वीं बैठक हुई. पीएम ने इस बैठक की अध्यक्षता की. इसमें 19 राज्यों और 6 केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करने वाले मुख्यमंत्रियों/उपराज्यपालों ने भाग लिया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब अर्थव्यस्था के टेक ऑफ की स्थिति है. जल्द ही भारत तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है.

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा 'दुनिया भारत की ओर देख रही है. डिजिटल क्षेत्र में काफी काम हो रहा है. हमारे यहां स्टार्टअप भी बड़ी संख्या है. हमें इस मौके का फायदा उठाना चाहिए. मौके को ग्रैब करना है. ये भी पढ़ें- New Parliament Building Inauguration: PM मोदी नए संसद भवन का कल करेंगे उद्घाटन, भव्य है लोकतंत्र का नया मंदिर, समारोह की तैयारियां पूरी

उन्होंने कहा कि 40 करोड़ भारतीयों के लिए साझा विजन और साझा रणनीति होनी चाहिए. पीएम ने 50 हज़ार अमृत सरोवर को लेकर भी बात की. बैठक में पीएम मोदी ने स्वच्छता पर चर्चा की.पीएम मोदी ने कहा किसिर्फ राष्ट्रीय विजन नहीं होना चाहिए, राज्यों और जिले के स्तर पर भी विजन होना चाहिए. राज्यों के स्तर पर टीम का गठन होना चाहिए.

कई मुख्यमंत्रियों के शामिल नहीं होने पर नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने कहा कि नीति आयोग एक राष्ट्रीय मंच है, जो नहीं आते वो एक अच्छे प्लान डिस्कशन को मिस कर देते हैं.