विश्वविद्यालय के 49वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए नरेंद्र मोदी, ममता बनर्जी ने पीएम का किया स्वागत
नरेंद्र मोदी, ममता बनर्जी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना (Photo Credit-ANI Twitter)

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के शांति निकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय के 49वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया. पीएम के साथ बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना भी शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने छात्रों से कहा कि मैं परंपरा को निभाने के लिए यहां आया हूं. मैं यहां का अतिथि नहीं आचार्य हूं. सबसे पहले तो यहां का चांसलर होने के नाते मैं आपसे एक बात की माफी मांगना चाहता हूं. जब मैं यहां आ रहा था तो मैंने कुछ छात्रों को इशारों में बात करते हुए देखा. वो मुझसे कह रहे थे कि यहां पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है. मैं इस असुविधा के लिए आपके माफी मांगता हूं.

ज्ञात हो कि मोदी भारत और बांग्लादेश के सांस्कृतिक संबंधों के प्रतीक ‘बांग्लादेश भवन’ का उद्घाटन भी करेंगे. इस मौके पर बांग्लादेश की PM  शेख हसीना भी भारत आई हैं. बता दें कि   हसीना  भी शांति निकेतन में इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल हुई.

बताना चाहते है कि पीएम बनने के बाद से नरेंद्र मोदी का विश्वविद्यालय का यह पहला दौरा है. आखिरी बार 2008 में संस्थान के कुलाधिपति दीक्षांत समारोह में मौजूद हुए थे. तब तत्कालीन पीएम  मनमोहन सिंह ने वहां का दौरा किया था.

इससे पहले बंगाल की CM ममता बनर्जी ने पीएम मोदी का स्वागत किया. मोदी और हसीना के अलावा समारोह में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के एन त्रिपाठी और ममता बनर्जी भी शामिल हुए. . कुलपति के मुताबिक पिछले चार दशकों में पहली बार राज्य का कोई CM दीक्षांत समारोह में शामिल होगा.

पश्चिम बंगाल का दौरा पूरा करने के बाद पीएम मोदी आज ही झारखंड का भी दौरा करेंगे. PM  झारखंड के सिंदरी और रांची जाएंगे. इस दौरान वे झारखंड को 27,212 करोड़ रुपये की सौगात देंगे.