लोकसभा चुनाव 2019: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह उत्तर प्रदेश में संबोधित करेंगे कई जनसभाएं

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव में जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) अपने उम्मीदवारों के प्रचार के लिए गुरुवार को उप्र के दौरे पर हैं.

अमित शाह और पीएम मोदी (Photo Credits: PTI)

लखनऊ:  भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव में जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) अपने उम्मीदवारों के प्रचार के लिए गुरुवार को उप्र के दौरे पर हैं. इन दोनों की राज्य में कई जनसभाएं होंगी. प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार दोपहर एक बजे आजमगढ़ में फैजाबाद-आजमगढ़ राजमार्ग पर मन्दुरी में, इसके बाद दो बजे जौनपुर के कुद्दूपुर में, शाम पांच बजे प्रयागराज में परेड ग्राउंड में विजय संकल्प रैली संबोधित करेंगे.

उन्होंने बताया कि अमित शाह सुबह श्रावस्ती क्षेत्र में बलरामपुर स्थित छोटा परेड ग्राउंड में, सुबह 11.30 बजे जिला जेल के सामने सिद्घार्थनगर, दोपहर एक बजे संतकबीर नगर के खलीलाबाद स्थित जूनियर हाईस्कूल मैदान और दोपहर तीन बजे सुल्तानपुर में सिविल लाइंस स्थित खुर्शीद क्लब में विजय संकल्प रैलियों को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें:

इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को प्रतापगढ़, गाजीपुर, सलेमपुर व देवरिया लोकसभाओं में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

Share Now

\