पीएम ने कहा कि सरकार इस बात का ध्यान रख रही है कि जम्मू-कश्मीर में ईद मनाने में लोगों को कोई परेशानी न हो. हमारे जो साथी जम्मू-कश्मीर से बाहर रहते हैं और ईद पर अपने घर वापस जाना चाहते हैं, उनको भी सरकार हर संभव मदद कर रही है.
PM Narendra Modi Live: पीएम मोदी बोले-पाक की साजिशों का जवाब कश्मीर के लोग ही देंगे
धानमंत्री नरेंद्र माेदी आज रात 8 बजे देश को को संबोधित कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार इस दौरान वह अनुच्छेद 370 काे निष्प्रभावी करने और दाे केंद्र शासित प्रदेश बनाने के फैसले पर विस्तार से बात कर सकते हैं. इससे पहले 8 नवंबर, 2016 को भी रात आठ बजे प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नाम संबोधन किया था. तब पीएम मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी (Prime Minister Narendra Modi) आज रात 8 बजे देश को को संबोधित कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार इस दौरान वह अनुच्छेद 370 (Article 370) काे निष्प्रभावी करने और दाे केंद्र शासित प्रदेश बनाने के फैसले पर विस्तार से बात कर सकते हैं. बताना चाहते है कि इसी हफ्ते गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने अनुच्छेद 370 हटाने से जुड़ा संकल्प और राज्य पुनर्गठन विधेयक पेश किया था.जिसके बाद बहस के बाद यह सोमवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) और मंगलवार को लोकसभा (Lok Sabha) से पास हो गया. इसके साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हस्ताक्षर के बाद बंटवारे की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
मोदी (PM Modi) शाम रात आठ बजे देश की जनता को संबोधित करेंगे। यह जानकारी पीएमओ (PMO) ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी है. यह भी पढ़े-नोटबंदी के बाद फिर एक बार PM मोदी रात 8 बजे देश की जनता को करेंगे संबोधित, धारा 370 के बाद क्या होगा एक और बड़ा ऐलान?
वही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बुधवार कश्मीर के दौरे शोपियां में लोगों से बातचीत की और उनके साथ लंच भी किया. राज्यपाल ने केंद्र को रिपोर्ट दी है कि सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक है.
गौरतलब है कि इससे पहले 8 नवंबर, 2016 को भी रात आठ बजे प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने देश के नाम संबोधन किया था. तब पीएम मोदी (PM Modi) ने नोटबंदी का ऐलान किया था और 500-1000 के नोट को सिर्फ कागज का टुकड़ा करार दिया था. और देश में हर कोई हैरान हो गया था.