पीएम ने कहा कि सरकार इस बात का ध्यान रख रही है कि जम्मू-कश्मीर में ईद मनाने में लोगों को कोई परेशानी न हो. हमारे जो साथी जम्मू-कश्मीर से बाहर रहते हैं और ईद पर अपने घर वापस जाना चाहते हैं, उनको भी सरकार हर संभव मदद कर रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जैसे हमने पंचायत के चुनाव पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए गए, वैसे ही विधानसभा चुनाव भी होंगे.
PM: The decision to keep J&K directly under Central administration for a brief period was a well thought over decision. Since Governor rule was implemented in J&K, state admin has been directly in touch with Centre due to which the effects of good governance can be seen on ground pic.twitter.com/VeTR3shZMH— ANI (@ANI) August 8, 2019
मोदी के भाषण में जिक्र प्रमुख कानून जो J-K में लागू नहीं1. सफाई कर्मचारी एक्ट2. दलितों पर अत्याचार रोकने के लिए सख्त कानून3. अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण के लिए माइनॉरिटी एक्ट4. श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए मिनीमम वेगेज एक्ट (Minimum Wages Act)
पीएम मोदी ने कहा कि कानून बनाते समय काफी बहस होती है उसकी आवश्यकता को लेकर गंभीर पक्ष रखे जाते हैं. इस प्रक्रिया से गुजरकर जो कानून बनता है,वो पूरे देश के लोगों का भला करता है. लेकिन कोई कल्पना नहीं कर सकता कि संसद इतनी बड़ी संख्या में कानून बनाए और वो देश के एक हिस्से में लागू ही नहीं हों.
आर्टिकल 370 और 35ए इन दोनों अनुच्छेद का देश के खिलाफ कुछ लोगों की भावनाएं भड़काने के लिए पाकिस्तान की ओर से एक शस्त्र की तरह उपयोग किया जा रहा था.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक राष्ट्र के तौर पर, एक परिवार के तौर पर, आपने, हमने, पूरे देश ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. एक ऐसी व्यवस्था, जिसकी वजह से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के हमारे भाई-बहन अनेक अधिकारों से वंचित थे, जो उनके विकास में बड़ी बाधा थी, वो हम सबके प्रयासों से अब दूर हो गई है.
पीएम मोदी ने कहा कि जो सपना सरदार पटेल का था, बाबा साहेब अंबेडकर का था, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का था, अटल जी और करोड़ों देशभक्तों का था, वो अब पूरा हुआ है. अब देश के सभी नागरिकों के हक़ और दायित्व समान हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र के नाम संबोधन दे रहे हैं.
WATCH via ANI FB: PM Narendra Modi addresses the nation https://t.co/3mo97GWqBv pic.twitter.com/SGLUUKbkyn— ANI (@ANI) August 8, 2019
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि पीएम रात 8 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन देंगे.
Prime Minister Shri @narendramodi will be addressing the nation at 8 PM today.— PMO India (@PMOIndia) August 8, 2019
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी (Prime Minister Narendra Modi) आज रात 8 बजे देश को को संबोधित कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार इस दौरान वह अनुच्छेद 370 (Article 370) काे निष्प्रभावी करने और दाे केंद्र शासित प्रदेश बनाने के फैसले पर विस्तार से बात कर सकते हैं. बताना चाहते है कि इसी हफ्ते गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने अनुच्छेद 370 हटाने से जुड़ा संकल्प और राज्य पुनर्गठन विधेयक पेश किया था.जिसके बाद बहस के बाद यह सोमवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) और मंगलवार को लोकसभा (Lok Sabha) से पास हो गया. इसके साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हस्ताक्षर के बाद बंटवारे की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
मोदी (PM Modi) शाम रात आठ बजे देश की जनता को संबोधित करेंगे। यह जानकारी पीएमओ (PMO) ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी है. यह भी पढ़े-नोटबंदी के बाद फिर एक बार PM मोदी रात 8 बजे देश की जनता को करेंगे संबोधित, धारा 370 के बाद क्या होगा एक और बड़ा ऐलान?
वही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बुधवार कश्मीर के दौरे शोपियां में लोगों से बातचीत की और उनके साथ लंच भी किया. राज्यपाल ने केंद्र को रिपोर्ट दी है कि सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक है.
गौरतलब है कि इससे पहले 8 नवंबर, 2016 को भी रात आठ बजे प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने देश के नाम संबोधन किया था. तब पीएम मोदी (PM Modi) ने नोटबंदी का ऐलान किया था और 500-1000 के नोट को सिर्फ कागज का टुकड़ा करार दिया था. और देश में हर कोई हैरान हो गया था.