पीएम मोदी के संबोधन पर कांग्रेस का निशाना, रणदीप सुरजेवाला ने कहा- मजदूरों के प्रति असवेंदनशीलता से देश निराश
रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, देश राष्ट्रनिर्माता मजदूरों व श्रमिकों के प्रति आपकी निठुरता व असवेंदनशीलता से निराश है. आपने मीडिया को खबर बनाने को 'हेडलाइन' तो दे दी पर देश को 'मदद की हेल्पलाइन' का इंतजार है.
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) का कहर दुनियाभर में दिख रहा है. भारत में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्र के नाम संबोधन में 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया. इसके साथ-साथ उन्होंने लॉकडाउन 4.0 की भी बात कही. पीएम मोदी ने कहा कि 20 लाख करोड़ रुपये का यह पैकेज 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' को नई गति देगा. इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का चौथा चरण पूरी तरह से नए रंग रूप वाला होगा. इसके लिए नए नियम तय किए जाएंगे. पीएम मोदी के संबोधन पर अब कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई है.
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने ट्वीट कर लिखा, "माननीय मोदी जी, आपने संबोधन से मीडिया को खबर बनाने को 'हेडलाइन' तो दे दी पर देश को 'मदद की हेल्पलाइन' का इंतजार है. वादे से हकीकत तक का सफर पूरा होने का इंतजार रहेगा. यह भी पढ़ें- कोरोना संकट: पीएम मोदी ने किया 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान, कहा- लोकल के लिए वोकल बनें देश की जनता.
यहां देखें रणदीप सुरजेवाला का ट्वीट-
मजदूरों को लेकर सरकार पर निशाना-
रणदीप सुरजेवाला ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, "माननीय मोदी जी, घर वापसी करते लाखों प्रवासी मजदूर भाईयों को राहत, घाव पर मरहम, आर्थिक सहायता व सुरक्षित घर लौटने की मदद पहली जरूरत है. उम्मीद थी आज आप इसकी घोषणा करेंगे. देश राष्ट्रनिर्माता मजदूरों व श्रमिकों के प्रति आपकी निठुरता व असवेंदनशीलता से निराश है.
गौरतलब है कि लॉकडाउन और सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से अब तक 2293 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 70,756 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3604 नए मामले सामने आए हैं और 87 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं. इस बीमारी से अब तक 22,455 मरीज ठीक हुए हैं.