Pradhan Mantri Gramin Awaas Yojana: मध्यप्रदेश के 1.75 लाख परिवारों के गृह प्रवेश की खुशियां साझा करेंगे PM नरेंद्र मोदी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जरिए लोगों से करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के तहत मध्यप्रदेश में बनकर तैयार हुए घरों में शनिवार को 1.75 लाख परिवारों का गृह प्रवेश होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग से संबोधन कर उनके साथ गृह प्रवेश की खुशियां साझा करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 12 सितंबर: प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के तहत मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बनकर तैयार हुए घरों में आज को 1.75 लाख परिवारों का गृह प्रवेश होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग से संबोधन कर उनके साथ गृह प्रवेश की खुशियां साझा करेंगे. पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा था कि, मध्य प्रदेश में 1.75 लाख परिवारों के लिए गृह प्रवेश की शुभ घड़ी आई है. कल सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुझे भी इनके साथ खुशियां साझा करने का अवसर मिलेगा. ये सभी घर प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण के तहत दिए जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे ट्वीट कर कहा था कि, 2022 तक देश के हर परिवार को घर देने के लक्ष्य की दिशा में यह एक और महत्वपूर्ण कदम है. प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (Pradhan Mantri Gramin Awaas Yojana) के तहत तैयार किए गए ये घर इस बात का सबूत हैं कि कोरोना महामारी भी विकास कार्यों में बाधक नहीं बन सकी है.

यह भी पढ़ें: National Education Policy 2020 Conclave: नई शिक्षा नीति पर बोले पीएम मोदी- छात्रों को 21वीं सदी की स्किल्स के साथ आगे बढ़ाना है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पूर्व बीते गुरुवार को एक वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान बिहार को 294 करोड़ रुपए की सौगात दी थी. उन्होंने मत्स्यपालन, पशुपालन और कृषि विभाग से जुड़ी योजनाओं का शुभारंभ किया था. वहीं अब मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत बनकर तैयार हुए घरों में परिवारों के गृह प्रवेश के मौके पर भी वह लाभार्थियों को संबोधित करेंगे.

Share Now

\