देश की राजधानी नई दिल्ली (Delhi) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने एनसीसी कैटेड्स (National Cadet Corps) को संबोधित करते हुए कहा कि देश की युवाशक्ति में अनुशासन, दृढ़ निश्चय और देश के प्रति भक्ति भाव की भावना को मजबूत करने का बहुत सशक्त मंच है. ये भावनाएं देश के विकास के साथ सीधी-सीधी जुड़ी हैं. हमने एक तरफ नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए अभूतपूर्व योजनाओं की शुरुआत की और दूसरी तरफ बहुत ही खुले मन और खुले दिल के साथ सभी हितधारकों के साथ बातचीत शुरू की. बोडो समझौता आज इसी का परिणाम है.
इस दौरान पीएम मोदी ने दिल्ली की चर्चा करते हुए कहा कि दिल्ली में 17 सौ से ज्यादा कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को दशकों तक उनके घर का मालिकाना हक नहीं मिला था.दिल्ली के 40 लाख लोगों के जीवन से, उनकी सबसे बड़ी चिंता को दूर कर दिया है. जिसका लाभ हिंदुओं को होगा और मुस्लिमों को भी, सिखों को होगा और ईसाइयों को भी मिलेगा.
PM: Several speeches were given but when our armed forces used to ask to take action, they used to be refused. Today there is 'yuva soch', country is progressing with youthful thinking. So, it does surgical strike, airstrike&teaches lesson to terrorists after entering their house https://t.co/5FiCt9LC6P
— ANI (@ANI) January 28, 2020
पीएम मोदी ने कहा आज विश्व में हमारे देश की पहचान, युवा देश के रूप में है. देश के 65% से ज्यादा लोग 35 वर्ष से कम उम्र के हैं. देश युवा है, इसका हमें गर्व है, लेकिन देश की सोच युवा हो, ये हमारा दायित्व होना चाहिए. आज युवा सोच है, युवा मन के साथ देश आगे बढ़ रहा है, इसलिए वो सर्जिकल स्ट्राइक करता है, एयर स्ट्राइक करता है और आतंक के सरपरस्तों को उनके घर में जाकर सबक सिखाता है. यह भी पढ़ें:- बिहार: शरजील इमाम की तलाश तेज, जहानाबाद से छोटे भाई को हिरासत में लेकर की जा रही है पूछताछ.
#WATCH PM Narendra Modi addresses the National Cadet Corps (NCC) rally in Delhi. https://t.co/msPGC0n6Y6
— ANI (@ANI) January 28, 2020
उन्होंने कहा कि हम समस्याओं का समाधान चाहते हैं, उन्हें लटकाए रखना नहीं चाहते. GST हो, गरीबों को आरक्षण का फैसला हो, रेप के जघन्य अपराधों में फांसी का कानून, हमारी सरकार इसी युवा सोच के साथ लोगों की बरसों पुरानी मांगों को पूरा करने का काम कर रही है. इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे पड़ोसी देश हमसे तीन-तीन युद्ध हार चुके हैं. हमारी सेना को 10-12 दिन से अधिक नहीं लगेंगे उन्हें हराने के लिए.
PM Modi, at NCC rally in Delhi: We know that our neighbouring country has lost 3 wars against us, our armed forces don't need more than 10-12 days to defeat them. They've been fighting proxy wars against India since decades. It claimed the lives of thousands of civilians, jawans. pic.twitter.com/5x2utdGUmL
— ANI (@ANI) January 28, 2020
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद से स्वतंत्र भारत ने पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के हिंदुओं, सिखों और अन्य अल्पसंख्यकों से ये वादा किया था कि अगर उनको जरूरत होगी तो वो भारत आ सकते हैं. यही इच्छा गांधी जी की थी और यही 1950 में नेहरू-लियाकत समझौते की भी थी. ऐसे लोगों के साथ हुए ऐतिहासिक अन्याय को रोकने के लिए भारत के पुराने वादे को पूरा करने के लिए आज जब हमारी सरकार CAA लेकर आयी है. कुछ राजनीतिक दल अपने वोटबैंक पर कब्जा करने की स्पर्धा में लगे हैं, आखिर किसके हितों के लिए काम कर रहें ये लोग.