प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने कई मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने बिल गेट्स को अपने खास जैकेट के बारे में जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने बताया कि उनका जैकेट रिसाइकल मैटेरियल से बना है. टेलर के यहां जो कपड़े का कतरन होता है यानी जो वेस्ट कपड़ा होता है, उसका ये जैकेट बना हुआ है. जो पुराने कपड़े है उसका भी इस्तेमाल इसमें हुआ है. 30 से 40 फीसदी वेस्ट प्लास्टिक बॉटल का भी इसमें यूज किया गया है. इन सब मैटेरियल से यह जैकेट बनाया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने बिल गेट्स को बताया कि वे AI का काफी इस्तेमाल करते हैं. पीएम ने स्मार्टफोन पर नमो ऐप खोला और अपने फोटो बूथ पर गए. इसके बाद पीएम मोदी ने बिल गेट्स से सेल्फी लेने के लिए कहा. सेल्फी लेने के बाद फोन पर बिल गेट्स को एक दूसरी तस्वीर दिखाई दी, जिसमें वे पीएम मोदी के साथ बैठे थे. माना जा रहा है कि यह फोटो पुरानी थी. बिल गेट्स इसको देखकर सरप्राइज रह गए. पीएम मोदी ने बताया कि पिछले 20 सालों में उनकी पीएम मोदी के साथ जितनी भी फोटो होंगी वो सारी इस पर आ जाएगी.
PM's unique jacket. pic.twitter.com/XOFfsvOEUJ
— Piyush Goyal (मोदी का परिवार) (@PiyushGoyal) March 29, 2024
पीएम मोदी और बिल गेट्स के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लेकर जलवायु परिवर्तन और महिला सशक्तिकरण समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. नेताओं ने वैश्विक मंच पर प्रौद्योगिकी, स्थिरता और सामाजिक सशक्तिकरण के अभिसरण पर अंतर्दृष्टि प्रदान की. इस चर्चा का वीडियो आज रिलीज किया गया है. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत में हो रहे टेक्नोलॉजी इनोवेशन को लेकर दिल खोलकर बात की.
पीएम मोदी ने परिवर्तनकारी नमो ड्रोन दीदी कार्यक्रम का हवाला देते हुए महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई पहल पर भी प्रकाश डाला, जो महिलाओं को ड्रोन पायलटिंग कौशल से लैस करता है, जिससे आर्थिक स्वतंत्रता और ग्रामीण विकास को बढ़ावा मिलता है.