पीएम मोदी जून में जाएंगे श्रीलंका, राष्ट्रपति सिरीसेना ने द्विपक्षीय बैठक के बाद दी जानकारी

सिरिसेना ने कहा कि मोदी की अगवानी करना उनकी सरकार और श्रीलंका के लोगों के लिए सम्मान की बात होगी क्योंकि इससे दोनों देशों के बीच खासकर व्यापार और वाणिज्य के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंध मजबूत होगा ।

पीएम मोदी जून में जाएंगे श्रीलंका, राष्ट्रपति सिरीसेना ने द्विपक्षीय बैठक के बाद दी जानकारी
काशी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली. श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ जून को कोलंबो की यात्रा करने की संभावना है। मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए यहां आए सिरिसेना ने संवाददाताओं से कहा कि श्रीलंका भारतीय नेता का स्वागत करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है। श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि मोदी मालदीव से वापसी में नौ जून को कोलंबो की यात्रा करेंगे ।

सिरिसेना ने कहा कि मोदी की अगवानी करना उनकी सरकार और श्रीलंका के लोगों के लिए सम्मान की बात होगी क्योंकि इससे दोनों देशों के बीच खासकर व्यापार और वाणिज्य के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंध मजबूत होगा ।

मोदी ने शुक्रवार को सिरिसेना के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान दोनों नेताओं ने कहा कि आतंकवाद और चरमपंथ मानवता के लिए खतरा बना हुआ है।


\