लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी ने राजीव गांधी को बताया भ्रष्टाचारी नंबर-1, भड़की कांग्रेस ने की तीखी आलोचना, कहा- सारी हदें पार कर दी
पीएम मोदी (Photo Credits: Twitter @BJP4India)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में एक रैली के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर राफेल मुद्दे को लेकर 'चौकीदार चोर है' बयान के जरिये उनकी छवि खराब करने की कोशिश का आरोप लगाया. इस दौरान पीएम मोदी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला करते-करते उनके पिता राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) तक पहुंच गए. राजीव गांधी पर टिप्पणी करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'देश आपके पिता को बेशक 'मिस्टर क्लीन' के नाम से जानता है, लेकिन मिस्टर क्लीन का जीवनकाल 'भ्रष्टाचारी नंबर 1' के रूप में खत्म हुआ था.'

पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी पर की गई इस टिप्पणी के बाद कांग्रेस पीएम मोदी पर बिफर गई है. कांग्रेस ने पीएम के इस बयान पर उनकी तीखी आलोचना की है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा "श्री मोदी ने राजीव गांधी को बदनाम करके औचित्य और शालीनता की सभी हदें पार कर दीं हैं"

चिदंबरम ने ट्वीट किया 'क्या मोदी जी कुछ भी पढ़तें हैं? क्या वह जानते है कि श्री राजीव गांधी के खिलाफ लगाए गए आरोप को दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा "पूरी तरह से निराधार करार दिया गया था'. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा क्या मोदी जानते हैं कि बीजेपी सरकार ने HC के फैसले के खिलाफ SC में अपील दायर नहीं करने का फैसला किया था?

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी का दावा- आधे चुनाव के बाद बीजेपी की हार तय, सर्जिकल स्ट्राइक पर पीएम मोदी को घेरा

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने भी पीएम मोदी के इस बयान की खूब-ख़ूब किरी-किरी की. उन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा. सुरजेवाला ने लिखा 'मोदी जी, राजीव गांधी जी भारत मां के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले देश के शहीद थे. एक शहीद के बारे भद्दी गाली-गलौच करना आपके शर्मनाक चरित्र व घृणित मानसिकता को दर्शाता है. इस बदज़ुबानी व अक्षम्य जुर्म की सजा देश आपको अवश्य देगा.

बता दें कि शनिवार को पीएम मोदी ने कहा था "राहुल गांधी का एक ही लक्ष्य और वो है मेरी छवि का खराब करना. उन्होंने आगे राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि आपके पिता जी को मिस्टर क्लीन कहा जाता था लेकिन उनका जीवन एक नंबर वन भ्रष्ट नेता के तौर पर खत्म हो गई. इसके बाद पीएम मोदी ने बोफोर्स मामले का भी जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस सरकार इस घोटाले के बाद गिर गई थी.