Startup Mahakumbh: 'स्टार्टअप महाकुंभ' में बोले PM मोदी, 'चुनावी अभियान में खुद AI का सहारा लेता हूं' (Watch Video)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित 'स्टार्टअप महाकुंभ' में हिस्सी लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीते दशकों में भारत ने IT और सॉफ्टवेयर के सेक्टर में अपनी छाप छोड़ी है.
PM Modi in Startup Mahakumbh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित 'स्टार्टअप महाकुंभ' में हिस्सी लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीते दशकों में भारत ने IT और सॉफ्टवेयर के सेक्टर में अपनी छाप छोड़ी है. अब हम भारत में इनोवेशन और स्टार्टअप कल्चर का ट्रेंड लगातार बढ़ता हुआ देख रहे हैं.
अब हम AI तकनीक से जुड़े एक नए युग में हैं. जब चुनावी अभियान में भाषा की बाधा आती है, तो मैं खुद AI की मदद लेकर हर भाषा में लोगों तक अपनी बात पहुंचाता हूं.
ये भी पढ़ें: सेलम में पीएम मोदी का दिखा अनोखा अंदाज, 11 शक्ति अम्माओं का मंच पर किया सम्मान
वीडियो देखें:
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ने स्टार्ट अप इंडिया अभियान के तहत इनोवेटिव आइडिया को एक प्लेटफॉर्म दिया. उन्हें फंडिंग के सोर्स से कनेक्ट किया. इससे आज पूरा देश गर्व से कह सकता है कि हमारा स्टार्ट अप इकोसिस्टम सिर्फ बड़े मेट्रो शहर तक सीमित नहीं है. भारत की स्टार्टअप क्रांति का नेतृत्व देश के छोटे शहरों के युवा कर रहे हैं.
हर क्षेत्र में नौजवान आइडिया लेकर आते हैं. कम से कम रिक्वायरमेंट के साथ वे काम करते हैं और इसी ने इसकी ताकत बढ़ाई है.