प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कर्नाटक के बीदर जिले के हुमनाबाद में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस नेताओं ने मुझे गालियां देना शुरू कर दिया है. अब तक कांग्रेस ने मुझे 91 बार गालियां दी है."
प्रधानमंत्री ने आगे कहा "बीजेपी के सेवा कार्यों के विपरीत कांग्रेस ने केवल समाज को बांटा. जाति, मत, पंथ के आधार पर बंटवारा किया और शासन के नाम पर सिर्फ तुष्टिकरण को बढ़ावा दिया. जिस कांग्रेस ने बाबा साहेब का हमेशा विरोध किया वो कांग्रेस कभी भी दलितों और पिछड़ों की सुध नहीं ले सकती." ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Defamation Case: राहुल गांधी को क्या मोदी सरनेम मामले में गुजरात HC से मिलेगी राहत, अपील पर सुनवाई जारी
हुमनाबाद में जनसभा को संभोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा "कांग्रेस ने गरीबी हटाओ के नाम पर कई योजनाएं शुरू की लेकिन इनका लाभ बिचौलियों को मिला... असल जरूरतमंदों को इनका लाभ ही नहीं मिला. कांग्रेस ने इस लूट को समाप्त करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया, गरीबों के दुख दर्द की कोई परवाह नहीं की. आज के हालातों से तुलना करें तो पता चलेगा कि गरीबों का कितना पैसा ये लोग लूट लेते थे. कांग्रेस के पीएम कहते थे कि एक रुपया भेजता हूं तो 15 पैसे ही पहुंचते हैं लेकिन आज दिल्ली से एक पैसा निकलता है तो पूरा का पूरा लाभार्थी के खाते में जमा होता है."
जिस कांग्रेस ने बाबा साहेब का हमेशा विरोध किया वो कांग्रेस कभी भी दलितों और पिछड़ों की सुध नहीं ले सकती।
कांग्रेस ने गरीबी हटाओ के नाम पर कई योजनाएं शुरू की लेकिन इनका लाभ बिचौलियों को मिला... असल जरूरतमंदों को इनका लाभ ही नहीं मिला।
कांग्रेस ने इस लूट को समाप्त करने के… pic.twitter.com/CfuWmuAfpO
— BJP (@BJP4India) April 29, 2023
पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस ने हमारे Cooperatives के साथ सौतेला व्यवहार किया जबकि हमारी सरकार ने Cooperatives Sector को भी टैक्स छूट का लाभ दिया है. यह भूमि हमारे जीवन में मिठास घोलने वाले किसानों की भूमि है लेकिन कांग्रेस राज में गन्ना किसान हर रूप में परेशान था. बीजेपी सरकार ने गन्ना Cooperatives को सशक्त करने के लिए कदम उठाए। हमने चीनी के अलावा गन्ने के वैकल्पिक प्रयोगों पर भी बल दिया.
आगे उन्होंने कहा- जिस दल का आधार और विचार सिर्फ और सिर्फ परिवारवाद हो, जो सिर्फ करप्ट ईको-सिस्टम पर निर्भर हो वो जमीन से जुड़ कर काम नहीं कर सकता. कांग्रेस के करप्शन कल्चर का सबसे अधिक नुकसान देश के छोटे किसानों को भी झेलना पड़ा. कर्ज माफ़ी के नाम पर कांग्रेस अपने ही लोगों की तिजोरियां भरती थी जबकि हमने किसान के हक़ का पैसा किसान तक पहुंचाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की.