बैतूल, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैतूल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर ओबीसी समुदाय के आरक्षण के अधिकारों को छीनने की साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण की शुरुआत करके ओबीसी वर्ग के हितों को नुकसान पहुँचाने का प्रयास किया है.
मुस्लिमों को ओबीसी घोषित करने का आरोप
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने केंद्र में सरकार बनते ही सबसे पहले आंध्र प्रदेश में धर्म के आधार पर आरक्षण की शुरुआत की थी. लेकिन तब कांग्रेस अपनी योजना में पूरी तरह से सफल नहीं हो पाई थी. कांग्रेस अभी भी वह खेल खेलना चाहती है. कर्नाटक में ओबीसी कोटे से ओबीसी को मिलने वाले आरक्षण के हिस्से को छीनने के लिए, कांग्रेस ने राज्य के सभी मुसलमानों को ओबीसी बना दिया. कांग्रेस की यह कार्रवाई पूरे देश के ओबीसी समुदाय के लिए एक खतरे की घंटी है."
Betul, Madhya Pradesh: PM Narendra Modi says, "Congress declared all Muslims as OBC to revoke OBC reservation rights from other communities..." pic.twitter.com/U2GT6CqaAr
— IANS (@ians_india) April 24, 2024
वोट बैंक की राजनीति
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "कुछ दिनों पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह मुसलमानों को आरक्षण देंगे. कांग्रेस अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. कांग्रेस ने देश के लोगों की संपत्ति छीनकर अपने वोट बैंक को मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है. अगर किसी के पास एक से ज्यादा कार, मोटरसाइकिल, एक घर है तो कांग्रेस कहती है कि वे ऐसा कानून बनाएंगे कि कांग्रेस सरकार उसे छीन लेगी...वे ऐसा कानून लाएंगे कि आप सिर्फ एक ही घर रख सकते हैं..."
#WATCH | Madhya Pradesh: Addressing a public rally in Betul, PM Narendra Modi says, "...When the Congress government was formed at the Centre, they first introduced religion-based reservation in Andhra Pradesh. But then Congress was not completely successful in its plans.… pic.twitter.com/9oQhTv90Yp
— ANI (@ANI) April 24, 2024
कांग्रेस का छिपा हुआ एजेंडा
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का खतरनाक छिपा हुआ एजेंडा अब उजागर हो गया है. उन्होंने कहा, "धर्मनिरपेक्षता के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करने वाली कांग्रेस ने सामाजिक न्याय की मूल भावना को भी मार डाला है. अब यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस पार्टी दलितों, पिछड़े वर्गों और आदिवासियों से कितनी नफरत करती है."
प्रधानमंत्री के इन आरोपों से राजनीतिक माहौल गरमा गया है. कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री ओबीसी समुदाय को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.