PM Modi Kanniyakumari Visit: कन्याकुमारी पहुंचे पीएम मोदी, विवेकानंद रॉक मेमोरियल में शुरू किया ध्यान-VIDEO
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार खत्म होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंचे. यहां उन्होंने विवेकानंद रॉक मंडपम में 45 घंटे का ध्यान शुरु कर दिया है.
PM Modi Kanniyakumari Visit: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार खत्म होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंचे. यहां उन्होंने विवेकानंद रॉक मंडपम में 45 घंटे का ध्यान शुरु कर दिया है. प्रधानमंत्री 1 जून तक ध्यान में रहेंगे. वे सबसे पहले भगवति अम्मन देवी मंदिर गए और पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने लुंगी पहना हुआ था. यहां पुजारियों द्वारा पीएम मोदी से विशेष आरती कराई गई. इसके बाद उन्होंने प्रसाद, शॉल और देवी भगवती अम्मन की प्रतिमा भेंट की गई.
जानकारी के मुताबिक, भगवती अम्मन मंदिर में पूजा-पाठ करने के बाद पीएम मोदी सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर ध्यान अवस्था में बैठे. अब वे अगले 45 घंटे तक ध्यान अवस्था में रहेंगे. इन 45 घंटों में वे केवल नारियल पानी, अंगूर का रस और दूसरे तरल पदार्थ ही लेंगे.
ये भी पढे़ं: BJP नेता का दावा, नहर से छोड़ा गया पानी मोदी के रैली स्थल तक पहुंच सकता था
कन्याकुमारी पहुंचे पीएम मोदी, विवेकानंद रॉक मेमोरियल में शुरू की ध्यान साधना
ध्यान पूरा होने के बाद पीएम मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल के पास तमिल संत तिरुवल्लुर की 33 फीट ऊंची प्रतिमा भी देखने जाएंगे. लोकसभा चुनाव की समाप्ति के बाद भी पीएम मोदी की यह कन्याकुमारी यात्रा एक तरफ जहां तमिलनाडु के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता एवं प्रेम को व्यक्त करता है, वहीं इससे यह भी पता लगता है कि विकसित भारत और 2047 के अपने संकल्प को लेकर वह कितने गंभीर और प्रतिबद्ध है. वह कन्याकुमारी में ध्यान लगाकर देशवासियों को राष्ट्रीय एकता का संदेश भी देना चाहते हैं.