Mission Shakti: भारत ने अंतरिक्ष में भी किया 'सर्जिकल स्ट्राइक', 3 मिनट में मार गिराया सैटेलाइट- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी के इस संबोधन का प्रसारण टीवी, रेडियो और सोशल मीडिया पर किया गया.

पीएम मोदी (Photo Credits: ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार दोपहर देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत (India) ने आज अपना नाम अंतरिक्ष महाशक्ति के रूप में दर्ज करा दिया है. उन्होंने कहा कि भारत ने आज एक अभूतपूर्व सिद्धि हासिल की है. भारत में आज अपना नाम ‘स्पेस पावर’ (Space Power) के रूप में दर्ज करा दिया है. अब तक रूस, अमेरिका और चीन को ये दर्जा प्राप्त था, अब भारत को भी यह उपलब्धि हासिल की है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में 300 किलोमीटर दूर लो अर्थ ऑर्बिट (Low Earth Orbit) में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया है. ये लाइव सैटेसाइट जो कि एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था, उसे एंटी सैटेलाइट मिसाइल (A-SAT) द्वारा मार गिराया गया है.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने 'ऑपरेशन शक्ति' के माध्यम से अंतरिक्ष शक्ति के रूप में खुद को स्थापित कर लिया. उन्होंने कहा कि हमें भविष्य की चुनौतियों का सामना करने और अपने नागरिकों के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए आधुनिक तकनीकों को अपनाना ही होगा. मैं मिशन शक्ति से जुड़े सभी अनुसंधानकर्ताओं और अन्य सहयोगियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. जिन्होंने इस असाधारण सफलता को प्राप्त करने में योगदान दिया है. हमें हमारे वैज्ञानिकों पर गर्व है.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने अंतरिक्ष क्षेत्र में जो काम किया है, उसका मूल उद्देश्य भारत की सुरक्षा, भारत का आर्थिक विकास और भारत की तकनीकी प्रगति है. उन्होंने कहा कि आज का यह 'मिशन शक्ति' इन सपनों को सुरक्षित करने की ओर एक अहम कदम है.

इससे पहले पीएम मोदी ने बुधवार सुबह अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर के बताया था कि वे आज लगभग 11.45 - 12.00 बजे एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर आएंगे. पीएम मोदी के इस संबोधन का प्रसारण टीवी, रेडियो और सोशल मीडिया पर किया गया.

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि देश में होने वाले लोकसभा चुनाव से दो हफ्ते पहले पीएम मोदी का यह संबोधन हुआ. सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होंगे और 19 मई तक चलेंगे. मतगणना 23 मई को होगी.

Share Now

\