Congress Slams PM Modi: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का पीएम पर निशाना, कहा-लफ़्फ़ाज़ी और जुमलेबाजी के अलावा राज्यसभा में कुछ ठोस नहीं कह पाए मोदी

कृषि बिल के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा को संबोधित किया. पीएम ने इस दौरान कांग्रेस सहित विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एमएसपी था, एमएसपी है और एमएसपी रहेगी, इसलिए किसान तुरंत आंदोलन खत्म करें. प्रधानमंत्री के संबोधन पर अब कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि लफ़्फ़ाज़ी और जुमलेबाजी के अलावा राज्यसभा में कुछ ठोस नहीं कह पाए मोदी जी.

रणदीप सुरजेवाला और पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली, 8 फरवरी 2021. कृषि बिल (Farm Bills 2020) के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा को संबोधित किया. पीएम ने इस दौरान कांग्रेस सहित विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एमएसपी था, एमएसपी (MSP) है और एमएसपी रहेगी, इसलिए किसान तुरंत आंदोलन खत्म करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के संबोधन पर अब कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने कहा कि लफ़्फ़ाज़ी और जुमलेबाजी के अलावा राज्यसभा में कुछ ठोस नहीं कह पाए मोदी जी.

रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लफ़्फ़ाज़ी और जुमलेबाजी के अलावा राज्यसभा में कुछ ठोस नहीं कह पाए मोदी जी. न 75 दिन से आंदोलनरत किसानों के लिए कोई ठोस आश्वासन और ना सीमा में घुसपैठ किए चीन पर एक शब्द. आत्ममुग्ध प्रधानमंत्री वास्तव में पीएम नही, “प्रचारक” की भूमिका में नज़र आए. दुर्भाग्यपूर्ण सत्य. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: किसानों ने MSP पर कानून बनाने की वकालत की, राकेश टिकैत ने कहा-पीएम मोदी को विधायकों और सांसदों से पेंशन छोड़ने की अपील करनी चाहिए

रणदीप सिंह सुरजेवाला का ट्वीट-

सुरजेवाला ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि आंदोलनकारी किसानों की राह में कीलें बिछाकर मोदी जी राज्यसभा में किसानों से कह रहे हैं कि बात करिए, आंदोलन खत्म करिए.. ये दाढ़ियाँ, ये तिलकधारियाँ नहीं चलतीं, हमारे अहद में मक्कारियाँ नहीं चलतीं. क़बीले वालों के दिल जोड़िए मेरे सरदार, सरों को काट के सरदारियाँ नहीं चलतीं.

Share Now

\