Farmers Protest: किसानों ने MSP पर कानून बनाने की वकालत की, राकेश टिकैत ने कहा-पीएम मोदी को विधायकों और सांसदों से पेंशन छोड़ने की अपील करनी चाहिए
राकेश टिकैत और पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter/PTI)

नई दिल्ली, 8 फरवरी 2021. कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन राजधानी दिल्ली में लगातार जारी है. इसी बीच तमाम मसलों को लेकर राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र ने अपने संबोधन में बात की है. उन्होंने इस दौरान कृषि कानूनों और एमएसपी (MSP) पर भी बयान दिया है. साथ ही किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील भी की. वही अब किसानों ने एमएसपी पर कानून का स्वागत किया है. किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) को विधायकों और सांसदों से पेंशन छोड़ने की अपील करनी चाहिए.

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि MSP पर क़ानून बने यह किसानों के लिए फायदेमंद होगा। देश में भूख से व्यापार करने वालों को बाहर निकाला जाएगा. देश में अनाज की कीमत भूख से तय नहीं होगी. प्रधानमंत्री को अपील करनी चाहिए कि विधायक और सांसद अपनी पेंशन छोड़े उसके लिए यह मोर्चा धन्यवाद करेगा. यह भी पढ़ें-Farmers Protest: ट्विटर को किसान प्रोटेस्ट के बारे में गलत और भड़काऊ कंटेंट फैलाने वाले खातों को हटाने के निर्देश दिए

ANI का ट्वीट-

वहीं पीएम मोदी ने आज राज्यसभा में अपने संबोधन में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि शरद पवार, कांग्रेस और हर सरकार ने कृषि सुधारों की वकालत की है कोई पीछे नहीं है. मैं हैरान हूं अचानक यूटर्न ले लिया. आप आंदोलन के मुद्दों को लेकर इस सरकार को घेर लेते लेकिन साथ-साथ किसानों को कहते कि बदलाव बहुत जरूरी है तो देश आगे बढ़ता.