पश्चिम बंगाल किसान रैली: मिदनापुर में PM मोदी ने कहा- किसान की किसी ने नहीं ली सुध, हमने MSP का वादा किया पूरा

मोदी ने आगे कहा कि बंगाल में किसान के बारे में किसी ने नहीं सोचा. किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने के लिए आंदोलन करते रहे. पहले हर सरकार ने एमएसपी की मांग को ढाला.

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credit-IANS)

कोलकाता: सूबे की सीएम ममता बनर्जी के गढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीएमसी को निशाने पर लिया. पश्चिम बंगाल के मिदनापुर के जनसभा के दौरान पीएम ने पोस्टर वॉर का जिक्र करते हुए कहा कि मैं ममता दीदी का आभारी हूं. दरअसल, पीएम मोदी की जनसभा के चलते टीएमसी (TMC) ने पूरे इलाके को अपने पोस्टरों से पाट दिया था. पीएम ने कहा कि किसानों के लिए हमने इतना बड़ा फैसला किया है कि आज तृणमूल को भी इस सभा में हमारा स्वागत करने के लिए झंडे लगाने पड़े और उनको अपनी तस्वीर लगानी पड़ी ये भाजपा की नहीं हमारे किसानों की विजय है.

मोदी ने आगे कहा कि बंगाल में किसान के बारे में किसी ने नहीं सोचा. किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने के लिए आंदोलन करते रहे. पहले हर सरकार ने एमएसपी की मांग को ढाला. हर सरकार में किसानों के लिए MSP बढ़ाने की मांग की गई, लेकिन फाइलों को दबा दिया गया. देश बदलाव के दौरे से गुजर रहा है.

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद हमारी सरकार ने किसानों को डेढ़ गुणा समर्थन मूल्य देने का निर्णय ले लिया.

पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें-

-हमने बीज से लेकर बाजार तक काम किया है, सुधार किया है, कई कदम उठाए हैं.

-जंगलों में जो आदिवासी बांबू की जिदंगी जी रहा है उसे बांबू बेचने का हक नहीं, हमने इसमें सुधार किया.

-हमने बंबू को ग्रास मान लिया, घास मान लिया, तृणमूल मान लिया, इसकी कोई भी खेती कर सकता है.

-22 हजार ग्रामीण हाट को मुख्य बाजार से जोड़ने के लिए काम कर रहे हैं.

-किसानों को उचित मूल्य दिलाने के लिए बाजार सुधार के लिए काम किया जा रहा है.

-सवा सौ करोड़ भारतीय मिलकर #NewIndia के अपने सपने को सच करने के लिए प्रयास कर रहे हैं.

Share Now

\