PM Modi On Maha Kumbh Stampede: पीएम मोदी ने महाकुंभ भगदड़ पर जताया दुख, घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला के दौरान हुई भगदड़ पर गहरी चिंता और दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, "प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

प्रधानमंत्री मोदी ने स्थानीय प्रशासन की सराहना की और कहा कि वे पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटे हुए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इस सिलसिले में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत की है और राज्य सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं.

महाकुंभ मेला, जो एक विशाल धार्मिक आयोजन है, में लाखों श्रद्धालु आते हैं और ऐसे आयोजनों में सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की विशेष व्यवस्था की जाती है. इस हादसे के बाद प्रशासन और केंद्र सरकार दोनों ही प्रभावित परिवारों की मदद और स्थिति को सुधारने के लिए तत्पर हैं.