प्रधानमंत्री दौरा विवाद: सीएम ममता बनर्जी के आरोपों पर BJP नेता शुभेंदु अधिकारी ने बोला हमला, कही ये बात
ममता बनर्जी , पीएम मोदी, शुभेंदु अधिकारी (Photo Credits PTI)

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  के पश्चिम बंगाल दौरे पर शुरू हुए विवाद को लेकर अब ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से बात करने के बाद ही वो दीघा के लिए रवाना हुई थीं. साथ ही ममता बनर्जी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरी जीत केंद्र सरकार से हजम नहीं हो रही है. मैं बंगाल की जनता के लिए प्रधानमंत्री के पैर छूने के लिए भी तैयार हूं. ममता बनर्जी के इस सफाई के साथ ही आरोप को लेकर बीजेपी नेता और बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने हमला बोला है.

अधिकारी ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि आज एक प्रेस कांफ्रेंस में सीएम ने कहा कि वह विपक्षी नेताओं की मौजूदगी के कारण बैठक में शामिल नहीं हुईं. वह अपने अहंकार को संतुष्ट करने के लिए झूठ का सहारा ले रही हैं क्योंकि वह खुद को न केवल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बल्कि पूरे देश की मुख्यमंत्री मानती हैं. यह भी पढ़े: पीएम मोदी की बैठक में शामिल न होने पर बोलीं ममता बनर्जी- बंगाल के लोगों के कल्याण के लिए अगर उनके पैर छूने हों तो मैं तैयार हूं लेकिन…

दरअसल शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि चक्रवात ‘‘यास’’ से हुए नुकसान की समीक्षा के लिए पश्चिम बंगाल में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक से सीएम ममता बनर्जी नदारद रहीं और ऐसा करके उन्होंने संवैधानिक मर्यादाओं को तार-तार करने के साथ ही संघीय व्यवस्था की मूल भावना को भी आहत किया. जिसके बाद से राजनीतिक बयान बाजी शुरू हो गई.

ममता बनर्जी के इस व्यवहार को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित पार्टी के कई शीर्ष नेताओं ने कड़े शब्दों में निंदा की. इन नेताओं ने ममता बनर्जी के ऐसा व्यवहार करने को लेकर संवैधानिक मर्यादाओं को तार-तार करने के साथ ही संघीय व्यवस्था की मूल भावना को भी आहत करने का आरोप लगाया.