UP Block Pramukh Election Results 2021: उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के बाद शनिवार को परिणाम घोषित कर दिए गए. बीजेपी को इस चुनाव में 825 में 635 सीटों पर जीत हासिल हुई हैं. यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला पंचायत चुनाव के बाद ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी को मिली जीत को लेकर पार्टी के नेता काफी उत्साहित है. वे इस जीत के लिए सीएम योगी के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. वहीं इस चुनाव में बीजेपी को मिली जीत को लेकर पीएम मोदी ने सीएम योगी के कामों की सराहना करते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.
पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर लिखा, उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भी बीजेपी ने अपना परचम लहराया है. सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार की नीतियों और जनहित की योजनाओं से जनता को जो लाभ मिला है, वो पार्टी की भारी जीत में साफ जाहिर हुआ है. पीएम ने कहा कि इस जीत के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं. यह भी पढ़े: UP Block Pramukh Election: चंदौली में मतदान के दौरान बीजेपी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प
पीएम मोदी का बधाई को लेकर ट्वीट:
उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भी @BJP4UP ने अपना परचम लहराया है। @myogiadityanath सरकार की नीतियों और जनहित की योजनाओं से जनता को जो लाभ मिला है, वो पार्टी की भारी जीत में परिलक्षित हुआ है। इस विजय के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। https://t.co/QZP6u1kjVT
— Narendra Modi (@narendramodi) July 10, 2021
वहीं इससे पहले बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में सीएम ने कहा कि ब्लाक प्रमुख के चुनाव में भी बीजेपी का दबदबा है. 825 सीटों में से अब तक के आए नतीजों में बीजेपी ने 635 सीटों पर जीत हासिल की है. यह संख्या और बढ़ेगी. इनमें 334 पहले ही निर्विरोध चुने गए थे. 476 पदों के लिए शनिवार को मतदान हुआ. वहीं सपा ने इस चुनाव में करीब 100 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया है. निर्दलीयों ने भी 70 से अधिक सीटों पर कब्जा जमाया है.
गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस जीत के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ही सीएम योगी को बधाई दी है. शाह ने कहा कि यह राज्य सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों पर लोगों के विश्वास का प्रतिफल है. यह भव्य जीत पीएम मोदी के मार्गदर्शन में योगी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर जनता के विश्वास का प्रतिफल है. (इनपुट एजेंसी के साथ)