PM Modi in Kargil: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह जम्मू कश्मीर के करगिल पहुंचे. यहां उन्होंने सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई. इस मौके पर पीएम मोदी ने एक बार फिर जोर देकर कहा है कि उनका परिवार सेना के जवान हैं, उन्हें उनके साथ दिवाली मनाना अच्छा लगता है. PAK: दिवाली पर पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कहा 'जय श्रीराम', जल्द अयोध्या आकर राम मंदिर में करेंगे पूजा
पीएम ने जवानों का दिवाली का मतलब बताते हुए कहा कि असल में दिवाली का सार ही ये है कि आतंक का अंत हो और फिर उसका उत्सव मनाया जाए. करगिल युद्ध के दौरान भी सेना ने इसी तरह से आतंक के फन को कुचल दिया था. राष्ट्र खुद को तभी सुरक्षित कह सकता है जब उसके बॉर्डर सुरक्षित हों, जब उसकी अर्थव्यवस्था सशक्त हो और जब गरीबों को अपना खुद का घर मिले, हर सुविधा मिले.
प्रधानमंत्री ने कहा कि ISRO ने ब्रॉडबेंड का विस्तार करते हुए एक साथ 36 सैटेलाइट स्पेस में छोड़े. पिछले आठ सालों में देश की अर्थव्यवस्था भी 10वें पायदान से पांचवें स्थान पर आ गई है. ये सफलताएं सभी को गर्व करने का मौका देती है. सेना के जवान भी खुश होते हैं.
पीएम ने कहा कि पिछले कुछ सालों में सेना में सुधार के लिए कई रीफॉर्म किए गए हैं. फिर चाहे वो बेहतर तालमेल के लिए सीडीएस बनाना रहा हो या फिर बॉर्डर पर अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना हो.
#WATCH | There has not been a single war with Pakistan where Kargil has not hoisted the flag of victory. #Diwali means 'festival of end of terror' and Kargil made it possible: PM Narendra Modi, in Kargil pic.twitter.com/VpP7MY0nJY
— ANI (@ANI) October 24, 2022
पीएम मोदी ने विरोधियों को चुनौती देते हुए यहां तक कहा कि अगर कोई हमारी तरफ नजर उठाकर देखेगा तो हमारी तीनों सेनाएं उसी की भाषा में मुंहतोड़ जवाब देंगी. उसे परास्त कर दिया जाएगा. पीएम ने इसी कड़ी में आत्मनिर्भरता का भी मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि अगर देश का जवान स्वदेशी हथियार का इस्तेमाल करेगा तो दुश्मन का परास्त होना तो तय होगा ही, जवान का हौसला भी दस गुना बढ़ जाएगा.