मैसुरु (कर्नाटक), आठ अप्रैल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस साल कर्नाटक के अपने आठवें दौरे के तहत शनिवार को मैसुरु पहुंचे. कर्नाटक में हाल में चुनाव होने वाले हैं. मोदी रविवार को बांदीपुर बाघ अभयारण्य का दौरा करेंगे और ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के 50 साल पूरे होने पर बाघ गणना के नवीनतम आंकड़े जारी करेंगे.
प्रधानमंत्री के यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, मोदी रात में मैसुरु रुकेंगे और रविवार सुबह सवा सात बजे वह बांदीपुर बाघ अभयारण्य जाएंगे और पूर्वाह्न 11 बजे बाघ गणना के आंकड़े जारी करेंगे.
मोदी ‘बाघ संरक्षण के लिए अमृत काल का विजन’ जारी करेंगे और ‘इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस’ (आईबीसीए) की शुरुआत भी करेंगे. आईबीसीए में ऐसे देश शामिल हैं, जहां ‘मार्जार’ प्रजाति के सात पशु-बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, पुमा, जगुआर और चीता पाए जाते हैं. यह संगठन इन पशुओं के संरक्षण एवं सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करेगा.
Hon'ble PM Shri @narendramodi ji will attend the commemorative event to mark 50 years of Project Tiger on April 9 in Mysuru.#ProjectTiger #50YearsOfProjectTiger#ChooseLiFE @moefcc @PMOIndia @byadavbjp pic.twitter.com/g7m85hv5Gb
— Purnesh Modi (@purneshmodi) April 8, 2023
प्रधानमंत्री चामराजनगर जिले में बांदीपुर बाघ अभयारण्य का दौरा करेंगे और संरक्षण गतिविधियों में शामिल क्षेत्र के अग्रिम मोर्चे के कर्मियों एवं स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत करेंगे. वह चामराजनगर जिले की सीमा से सटे तमिलनाडु स्थित मुदुमलाई बाघ अभयारण्य में थेप्पाकडू हाथी शिविर का भी दौरा करेंगे और हाथी शिविर के महावतों से बातचीत करेंगे.
प्रधानमंत्री बाघ अभयारण्य के क्षेत्र निदेशकों के साथ भी बातचीत करेंगे, जिन्होंने हाल में संपन्न प्रबंधन प्रभावशीलता आकलन अभ्यास के पांचवें चक्र में अत्यधिक नंबर हासिल किया है. प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर मैसुरु में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.
जिला प्रशासन ने छह अप्रैल से नौ अप्रैल तक बाघ अभयारण्य में पर्यटकों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा, प्राधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 181 पर वाहनों की आवाजाही भी बंद कर दी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)