PM Modi Mumbai Visit: मुंबई पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर CM एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने किया स्वागत

पीएम मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर है. वह मुंबई एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनका स्वागत किया.

(Photo : ANI)

PM Modi Mumbai Visit: पीएम मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर है. वह मुंबई एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनका स्वागत किया. इस दौरान राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले भी मौजूद रहें. ये भी पढ़ें- Mumbai Traffic Advisory: PM मोदी के दौरे को लेकर मुंबई पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, भारी वाहनों पर प्रतिबंध

मुंबई में भी कई परियोजनों का उद्घाटन करेंगे

मेट्रो की दो लाइनों का उद्घाटन: पीएम मोदी मुंबई मेट्रो में दो लाइनों का उद्घाटन करेंगे, वह राष्ट्र को लगभग 12,600 करोड़ रुपये की मुंबई मेट्रो रेल लाइन 2ए और 7 समर्पित करेंगे और मेट्रो की सवारी भी करेंगे.

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड: पीएम मोदी मोबाइल ऐप और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (मुंबई 1) की भी शुरुआत करेंगे. यह मोबाइल ऐप यात्रा को सुगम बनाएगा वहीं नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (मुंबई 1) का प्रयोग मेट्रो कॉरिडोर में किया जा सकेगा.

सीवेज शोधन संयत्र: पीएम मोदी लगभग 17,200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सात सीवेज शोधन संयंत्रों का शिलान्यास करेंगे. ये सीवेज शोधन संयंत्र मलाड, भांडुप, वर्सोवा, घाटकोपर, बांद्रा, धारावी और वर्ली में स्थापित किए जाएंगे. जिनकी संयुक्त क्षमता लगभग 2,460 एमएलडी होगी.

दवाखाना और तीन अस्पताल का उद्घाटन : पीएम मोदी बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा भांडुप मल्टीस्पेशियलिटी म्युनिसिपल अस्पताल,सिद्धार्थ नगर अस्पताल, गोरेगांव,ओशिवारा मैटरनिटी होम की आधारशीला रखेंगे. इस पहल से लोगों को स्वास्थ्य जांच, दवाएं और निदान जैसी आवश्यक चिकित्सा सेवाएं पूरी तरह से मुफ्त मिलेगी.

सड़क निर्माण: पीएम मोदी लगभग 400 किलोमीटर सड़कों को पक्‍का करने के लिए सड़क निर्माण परियोजना शुरू करेंगे. यह परियोजना लगभग 6,100 करोड़ रुपये की लागत से विकसित की जाएगी.

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस: पीएम मोदी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे. और इस परियोजना को 1,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूरा किया जाएगा.

ऋणों का हस्तांतरण : पीएम मोदी पीएम स्वनिधि योजना के तहत एक लाख से अधिक लाभार्थियों के स्वीकृत ऋणों का हस्तांतरण भी शुरू करेंगे.

Share Now

\