उत्तर प्रदेश: PM मोदी की किसान कल्याण रैली आज, हो सकती हैं कई बड़ी घोषणाएं
पीएम मोदी ( Photo Credit: Getty )

लखनऊ: लोकसभा में विश्वास मत जितने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किसान कल्याण रैली को संबोधित करने के लिए उत्तर प्रदेश जा रहे हैं. उनकी यह रैली शाहजहांपुर के रोजा में होगी. इस रैली के बारे में कहा जा रहा है कि 9 जिले के करीब सवा लाख लोग शामिल होने वाले है. उत्तर प्रदेश में पिछले एक हप्ते में प्रधानमंत्री की तीसरी रैली होने जा रही है. इसके पहले वे दो रैली वाराणसी व आजमगढ़ और मिर्जापुर में कर चुके हैं.

रैली के बारे में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम खंडेलवाल का कहना हैं कि इस रैली को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए  ग्राम पंचायत, ब्लॉक स्तर से लेकर तहसील स्तर तक बीजेपी नेताओं व पदाधिकारियों को किसानों को रैली में लाने की जिम्मेदारी दी गई है.

रैली में आने वाले किसानों से प्रधानमंत्री मन की बात करेंगे और कहा जा रहा है, इस दौरान वे किसानों के हित के लिए कई घोषणाएं भी कर सकते हैं.  रैली के दौरान प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत केंद्र व प्रदेश सरकार के कई मंत्री व बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

अलग-अलग राज्यों का जिस तरह से प्रधानमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह घूम-घूम कर दौरा और रैलियां कर रहे हैं. इसको देखकर यही कहा जा सकता है कि बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में पूरे दमखम के साथ जुटी हुई है. वही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज जयपुर दौरे पर जानेवाले है. जहां पर वे पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों की रणनीति बनाएंगे.