PM Gramin Griha Pravesh: मध्य प्रदेश मे PM मोदी ने 1.75 लाख घरों का किया उद्घाटन, कहा-प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश में 18 लाख घरों का काम हुआ पूरा
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 12 सितंबर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पीएम मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के अंतर्गत 1.75 लाख घरों का का शुभारंभ किया. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने इस योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी की. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे. पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश के पौने 2 लाख ऐसे परिवार, जिनका गृह-प्रवेश हो रहा है, उनको भी मैं बहुत बधाई देता हूं, इस बार आप सभी की दीवाली, आप सभी के त्योहारों की खुशियां कुछ और ही होंगी. कोरोना काल नहीं होता तो आज आपके जीवन की इतनी बड़ी खुशी में शामिल होने के लिए आपका प्रधानसेवक आपके बीच होता.

पीएम मोदी ने कहा कि सामान्य तौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक घर बनाने में औसतन 125 दिन का समय लगता है. कोरोना के इस काल में पीएम आवास योजना के तहत घरों को सिर्फ 45 से 60 दिन में ही बनाकर तैयार कर दिया गया है. आपदा को अवसर में बदलने का ये बहुत ही उत्तम उदाहरण है. यह भी पढ़ें-गरीबों और मजदूरों को केंद्र सरकार का तोहफा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलेंगे सस्ते किराये पर घर

ANI का ट्वीट-

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में तमाम रूकावटों के बीच भी देशभर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख घरों का काम पूरा किया गया. उसमें 1.75 लाख घर अकेले मध्य प्रदेश में ही पूरे किए गए हैं.मुझे संतोष है कि पीएम गरीब कल्याण अभियान से मध्य प्रदेश सहित देश के अनेक राज्यों में करीब 23 हज़ार करोड़ रुपए के काम पूरे किए जा चुके हैं.

मोदी ने कहा कि पीएम गरीब कल्याण अभियान के तहत घर तो बन ही रहे हैं, हर घर जल पहुंचाने का काम हो, आंगनबाड़ी और पंचायत के भवनों का निर्माण हो, पशुओं के लिए शेड बनाना हो, तालाब और कुएं बनाना हो, ग्रामीण सड़कों का काम हो, गांव के विकास से जुड़े ऐसे अनेक काम तेज़ी से किए गए हैं.