kerala Assembly Elections 2021: केरल में 46.7 प्रतिशत वोटों के साथ पिनाराई विजयन CM पद के लिए पहली पसंद: सर्वे
सीएम पिनाराई विजयन (Photo Credits PTI)

 kerala Assembly Elections 2021: केरल के मौजूदा मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan)  इस साल होने वाले अगले विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद बने हुए हैं। यह बात सोमवार को आईएएनएस सी-वोटर सर्वेक्षण (IANS C-Voter Survey) में सामने आई है. सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 46.7 प्रतिशत लोगों ने मुख्यमंत्री पद के लिए विजयन को पसंद किया है। इस पद के लिए केरल में किसी भी राजनीतिक दल का कोई अन्य नेता विजयन के पास भी नहीं है.

विजयन के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी को मुख्यमंत्री पद के लिए 22.3 प्रतिशत लोगों के वोट हासिल हुए हैं, जबकि राज्य के आठ अन्य राजनीतिक नेता सर्वेक्षण में कुल वोटों के 10 प्रतिशत हिस्से को भी सुरक्षित नहीं कर पाए. मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) से के. के. शैलजा, जो शैलजा टीचर के रूप में लोकप्रिय हैं और वर्तमान में केरल सरकार में स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग मंत्री हैं, उन्हें मुख्यमंत्री पद के लिए केवल 6.3 प्रतिशत लोगों के वोट मिले हैं. यह भी पढ़े: WB Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल में CM पद के लिए पहली पसंद ममता दीदी- सर्वे

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला और भाजपा नेता के. सुरेंद्रन में से प्रत्येक को राज्य का नेतृत्व करने के लिए 4.1 प्रतिशत वोट मिले हैं. वहीं केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर को मुख्यमंत्री के तौर पर महज 3.7 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है, जबकि वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी को केरल के मुख्यमंत्री पद पर 3.6 प्रतिशत लोग देखना चाह रहे हैं. सर्वेक्षण केरल की सभी 140 विधानसभा सीटों से 6000 से अधिक प्रतिभागियों से बातचीत पर आधारित है.