Phoolpur Lok Sabha Election Results 2019: देश में 19 मई यानि रविवार को सातवें और आखिरी चरण के लिए चुनाव संपन्न हुआ. मतदान के बाद अब शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. अगर बात करें उत्तर प्रदेश के फूलपुर लोकसभा सीट की तो यहां पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की केशरी देवी पटेल (Keshri Devi Patel) और महागठबंधन के सपा प्रत्याशी पंधारी यादव (Pandhari Yadav) की बीच कड़ी टक्कर चल रही है. लोकसभा चुनावों के लिहाज से उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट हैं. प्रदेश में सातों चरणों में मतदान किए गए थे.
2014 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के दिग्गज नेता केशव प्रसाद मौर्या (Keshav Prasad Maurya) ने 5,03,564 (52.43%) मत प्राप्त किए थे. वहीं सपा नेता धरम राज सिंह पटेल (Dharam Raj Singh Patel) ने 1,95,256 (20.33%), बसपा के कपिल मुनि करवरिया (Kapil Muni Karwariya) ने 1,63,710 (17.05%), कांग्रेस के मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने 58,127 (6.05%) और आप के शिमला श्री (Shimala Shri) ने 7,384 (0.77%) मत प्राप्त किए थे.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: अकबरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी को महागठबंधन और कांग्रेस से मिलेगी कड़ी टक्कर
फूलपुर में जातीय समीकरण काफी दिलचस्प है. इस संसदीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा पटेल मतदाता हैं, जिनकी संख्या करीब सवा दो लाख है. मुस्लिम, यादव और कायस्थ मतदाताओं की संख्या भी इसी के आसपास है. लगभग डेढ़ लाख ब्राह्मण और एक लाख से अधिक अनुसूचित जाति के मतदाता हैं. लोकसभा में पांच विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें फूलपुर, सोरांव, फाफामऊ, इलाहाबाद उत्तरी और इलाहाबाद पश्चिमी सीट शामिल हैं. इनमें से सोरांव सीट पर अपना दल का कब्जा हैं और बाकी चार सीटें बीजेपी के पास है.