MLAs Phones Tappeing: हिमाचल में विपक्षी विधायकों का फोन टैप हो रहा, जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के नेता जयराम ठाकुर ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि राज्य में ‘‘विपक्षी पार्टी के विधायकों के फोन टैप’’ किए जा रहे हैं. उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से सफाई देने की मांग की.

(Photo Credit : X)

शिमला, 21 सितंबर: हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के नेता जयराम ठाकुर ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि राज्य में ‘‘विपक्षी पार्टी के विधायकों के फोन टैप’’ किए जा रहे हैं. उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से सफाई देने की मांग की.

ठाकुर ने कहा, ‘‘अगर यह सच है, तो राज्य में नयी परंपरा शुरू हो गई है और इसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि जब इस बारे में पूछा गया तो मुख्यमंत्री ने एक शब्द नहीं बोला.

ठाकुर ने कहा कि फोन केवल आपराधिक तत्वों के टैप किए जाते हैं और वह भी गृह मंत्रालय की अनुमति के बाद. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मेरी जानकारी के मुताबिक राज्य की विपक्षी पार्टी के विधायकों के फोन देर रात तक टैप किए जाते हैं.’’

राज्य की वित्तीय हालत पर उपमुख्यमंत्री द्वारा बृहस्पतिवार को श्वेतपत्र प्रस्तुत किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि यदि सुक्खू सरकार वित्तीय स्थिति को लेकर गंभीर होती तो वह इसमें (श्वेतपत्र में) राज्य की पिछली तीन सरकारों के दौरान की स्थिति की भी जानकारी शामिल करती. उन्होंने कहा कि यह श्वेतपत्र राजनीति से प्रेरित है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\